Friday , November 1 2024

विकासनगर: एसपी देहात ने की कानून एवं यातायात व्यवस्था को लेकर बैठक

विकासनगर, Hamarichoupal,21,08,2022

एसपी देहात कमलेश उपाध्याय ने कहा कि आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों के साथ पुलिस से सख्ती से पेश आए। उन्होंने बैंकों, ज्वेलरी शोरूम और एटीएम में गुणवत्ता परक सीसीटीवी कैमरे लगाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाए। रविवार को एसपी देहात कमलेश उपाध्याय ने कोतवाली विकासनगर में पछुवादून क्षेत्र में कानून एवं यातायात व्यवस्था को बनाये रखने को लेकर पछुवादून के थानाध्यक्षों, चौकी प्रभारियों व पुलिस उपनिरीक्षकों की बैठक ली। एसपी देहात कमलेश उपाध्याय ने बैंक एटीएम, ज्वेलरी शॉप में गुणवत्ता परक सीसीटीवी कैमरे लगाने एवं गार्ड को नियुक्त करने के निर्देश दिए। उन्होंने हाईवे स्थित बाजारों सहित क्षेत्र के बाजारों में अतिक्रमण हटाकर यातायात व्यवस्था को सुचारु बनाये रखने के निर्देश दिए। उन्होंने शिकायती प्रार्थना पत्र का नियत समय अवधि में निस्तारण किए जाने की बात कही। एसपी देहात उपाध्याय ने कंट्रोल रूम से प्राप्त शिकायतों को रिस्पांस टाइम में निस्तारण करने, बाहरी प्रदेशों से आने वाले व्यक्तियों के शत प्रतिशत सत्यापन कराने, स्कूलों के बाहर व अंदर सीसीटीवी कैमरे लगवाये जाने, एनबीडब्ल्यू की तामील शत प्रतिशत कराने, क्लीन स्वीप की कार्यवाही प्रतिदिन नियमित रूप से करने, अधिक से अधिक निरोधात्मक कार्रवाई करने, संदिग्ध व्यक्ति वाहनों की प्रतिदिन नियमित रूप से चेकिंग कराए जाने के निर्देश दिए। एसपी देहात ने पुलिस अधिकारियों को नशे के खिलाफ विशेष अभियान चलाकर नशा तस्करी करने वाले, नशेड़ियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के भी निर्देश दिए। कहा कि नशा तस्करों के खिलाफ कार्रवाई में ढील बरतने वालों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जायेगी।

About admin

Check Also

राज्य के स्थानीय उत्पादों की आपूर्ति के लिए उत्तराखण्ड सरकार और आईटीबीपी के बीच हुआ एमओयू

देहरादून(आरएनएस)।  मुख्यमंत्री  पुष्कर सिंह धामी और पशुपालन मंत्री  सौरभ बहुगुणा की उपस्थिति में बुधवार को …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *