हल्द्वानी,hamarichoupal,21,07,2022
वनभूलपुरा क्षेत्र के एक निजी स्कूल में गुरुवार को एक छात्रा के परिजनों ने हंगामा खड़ा कर दिया। आरोप था कि स्कूल का प्रबंधक उनकी बेटी से छेड़छाड़ करता है। हंगामे की सूचना पर पहुंची वनभूलपुरा थाना पुलिस ने बमुश्किल मामला शांत कराया। वहीं स्कूल प्रबंधक की मानें तो छात्रा के परिजनों ने फीस जमा नहीं की है, इसलिए अब गलत आरोप लगाकर बचना चाह रहे हैं।
पुलिस के अनुसार छात्रा क्षेत्र के एक निजी स्कूल में कक्षा 6 में पढ़ती है। आरोप है कि स्कूल प्रबंधक छात्रा पर बुरी नजर रखता है और पढ़ाने के बहाने छेड़छाड़ करता है। इसकी जानकारी छात्रा ने परिजनों को दी तो वह गुरुवार को स्कूल पहुंच गए और हंगामा शुरू कर दिया। सूचना मिलते ही वनभूलपुरा थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों को थाने ले आई। थाने में भी काफी देर तक हंगामा होता रहा। छात्रा के परिजन आरोपी पर कार्रवाई की मांग पर अड़े रहे। जबकि स्कूल प्रबंधक ने आरोपों को निराधार बताया है। उसका कहना है कि छात्रा ने लंबे समय से स्कूल फीस जमा नहीं की है। इस पर प्रबंधक ने छात्रा से फीस जमा करने और परिजनों को स्कूल में लाने की बात कही। लेकिन उन पर छेड़छाड़ का झूठा आरोप लगा दिया गया। बाद में पुलिस ने दोनों पक्षों को समझा-बुझाकर शांत किया। एसओ नीरज भाकुनी ने बताया दोनों पक्ष एक दूसरे पर आरोप लगा रहे हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है। अभी तक किसी भी पक्ष ने पुलिस को तहरीर नहीं दी है।