विकासनगर,Hamarichoupal,14,07,2022
कालसी भूमि वन संरक्षण विभाग के सुरक्षा दल ने रामपुर स्थित इंडस्ट्रियल एरिया में लकड़ी से भरे ट्रक को पकड़ा है। छापेमारी में लकड़ी अवैध पाये जाने पर ट्रक को सीज कर दिया है।
गुरुवार अपराह्न वन विभाग की टीम को सूचना मिली कि रामपुर स्थित इंडस्ट्रियल एरिया में लकड़ी से भरा एक ट्रक गया है। जिस पर वन विभाग के सुरक्षा दल सहसपुर ने मौके पर पहुंचकर ट्रक को पकड़ लिया। ट्रक में विभिन्न प्रतिबिंधित प्रजातियों जिसमें साल, तुन, जामुन, गूलर आदि की लकड़ी भरी हुई पायी गई। मौके पर मौजूद रेंज अधिकारी ओमप्रकाश वर्मा ने ट्रक चालक से लकड़ी से संबंधित रवन्ने के कागज व अन्य दस्तावेज मांगे। लेकिन चालक कोई भी दस्तावेज वन विभाग की टीम को नहीं दिखा पाया। इस पर वन विभाग की टीम ने लकड़ी को अवैध घोषित कर ट्रक को सीजकर दिया। वन विभाग के सहसपुर परिसर में ट्रक और लकड़ी को रखा है।