Friday , November 1 2024

अधिवक्ता की रिवॉल्वर चोरी करने के मामले में चाचा भतीजा गिरफ्तार

hamarichoupal,07,07,2022

गंगा स्नान करने हरिद्वार आए सहारनपुर के अधिवक्ता की सर्वानन्द घाट पर स्नान करने के दौरान लाईसेंसी रिवाल्वर, पर्स, मोबाईल फोन आदि चोरी कर लिए जाने के मामले का नगर कोतवाली पुलिस ने चंद घंटों में खुलासा करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर चुरायी गयी रिवाल्वर सहित सभी सामान बरामद कर लिया। नगर कोतवाली प्रभारी राकेंद्र सिंह कठैत ने बताया कि उत्तर प्रदेश के सहारनपुर निवासी अधिवक्ता बीपी चौधरी गंगा स्नान के लिए हरिद्वार आए थे। सर्वानन्द घाट पर गंगा स्नान करने के दौरान उनकी पैंट चोरी कर ली गयी। जिसमें उनकी लाईसेंसी रिवाल्वर, मोबाईल फोन, पर्स आदि था। बीपी चौधरी ने खड़खड़ी पुलिस चौकी को इसकी सूचना दी। मुकद्मा दर्ज करने के बाद खड़खड़ी चौकी प्रभारी एसआई विजेन्द्र सिंह कुुंमांई को विवेचना सौंपते हुए टीम का गठन किया गया। घटना को अंजाम देने वाले आरोपी की तलाश मे जुटी पुलिस टीम ने चंद घंटों बाद ही मुखबिर की सूचना पर वेद निकेतन तिराहा श्मशान घाट रोड खड़खड़ी के पास से हिमांशु गिरी पुत्र हरि शंकर गिरी निवासी नई बस्ती, गोसाई गली, भीमगोड़ा को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से अधिवक्ता की चुरायी गयी पैंट जिसमें पर्स, कार की चाबी आदि मौजूद थे, बरामद कर ली। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसने रिवाल्वर अपने मुंह बोले चाचा मनोहर लाल निवासी जोगिया मंड़ी हरिद्वार को बेचने के लिए दी है। पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर मनोहर लाल को भी गिरफ्तार कर उसके पास से रिवाल्वर व 11 राउंड कारतूस भी बरामद किए। पुलिस ने दोनों के खिलाफ मुकद्मा दर्ज कर चालान कर दिया। पुलिस टीम में कोतवाली प्रभारी निरीक्षक राकेंद्र सिंह कठैत, एसएसआई विनोद थपलियाल, खड़खड़ी चौकी प्रभारी एसआई विजेंद्र सिंह कुमाईं, कॉन्स्टेबल जितेंद्र शाह, शिवानंद घिल्डियाल, मनोज कुमार, जयदेव सिंह, शशिकांत त्यागी शामिल रहे।

About admin

Check Also

राज्य के स्थानीय उत्पादों की आपूर्ति के लिए उत्तराखण्ड सरकार और आईटीबीपी के बीच हुआ एमओयू

देहरादून(आरएनएस)।  मुख्यमंत्री  पुष्कर सिंह धामी और पशुपालन मंत्री  सौरभ बहुगुणा की उपस्थिति में बुधवार को …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *