Friday , November 1 2024

मंत्री अग्रवाल ने 88 पीएम आवास लाभार्थियों को सौंपी चाबी

नई टिहरी, Hamarichoupal,30,06,2022

राज्य सरकार के 100 दिन पूर्ण होने के अवसर पर बहुद्देशीय हाल में बतौर मुख्य अतिथि शहरी विकास व जनपद के प्रभारी मंत्री प्रेम चंद अग्रवाल ने लाभार्थी सम्मान कार्यक्रम में 88 आवास लाभार्थियों को आवास की चाबियां व शुभकामना पत्र सौंपे, साथ ही विभिन्न योजनाओं के 19 लाभार्थियों को सम्मानित करने का भी काम किया। सरकार के 100 दिन पूरे होने पर जिला मुख्यालय पर आयोजित लाभार्थी सम्मान कार्यक्रम का प्रभारी मंत्री प्रेम चंद अग्रवाल, विधायक किशोर उपाध्याय, विधायक शक्ति लाल शाह, विधायक विनोद कंडारी व जिला पंचायत अध्यक्ष सोना सजवाण ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलन कर शुभारंभ किया। इस मौके पर प्रभारी मंत्री अग्रवाल ने सरकार के 100 दिन पूरे होने पर सभी को बधाई देते हुये कहा कि प्रदेश की सरकार पीएम मोदी के निर्देशन में उत्तराखण्ड के विकास के लिए सबका साथ सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास के साथ कार्य कर रही है। सरकार ने वृद्धा पेंशन के तहत दोनों पति-पत्नी की पेंशन लागू की है। घसियारी योजना के तहत 9 जनपदों को आच्छादित किया है। उत्तराखंड शांतिप्रिय प्रदेश है। देवभूमि के वाले इस प्रदेश के विकास के लिए सभी की भागीदारी आवश्यक है। उत्तराखण्ड के विकास के लिए सबको संकल्पबद्ध होकर प्रयास करना पड़ेगा। आय के स्रोत तलाशने होंगे।

प्रदेश सरकार ने समान नागरिकता कानून लाने का संकल्प लिया है। जिसे पूरा किया जायेगा। प्रभारी मंत्री ने सीएम की घोषणा के तहत ग्रामीणों को बर्तन खरीद के लिए चैक भी वितरित किये। प्रभारी मंत्री बनने के बाद पहली बार जिले में पहुंचने पर डीएम इवा श्रीवास्तव सहित सभी विधायकों व जनप्रतिनिधियों ने उनका फूलमालाओं व पुष्प गुच्छ भेंटकर उनका स्वागत किया। पीडी डीआरडीए प्रकाश रावत ने जनपद में प्रधानमंत्री आवास योजना और ग्रामीण के अन्तर्गत पूर्ण हो चुके आवासोंकी जानकारी दी। कार्यक्रम का अध्यापक संचालन सुशील कोटनाला द्वारा किया गया। इस मौके पर एसएसपी नवनीत सिंह भुल्लर, पालिकाध्यक्ष सीमा कृषाली, प्रमुख जाखणीधार सुनीता देवी, शिवानी विष्ट, भाजपा जिलाध्यक्ष विनोद रतूड़ी, सीएमओ डा संजय जैन, एसडीएम अपूर्वा सिंह आदि मौजूद रहे।

About admin

Check Also

राज्य के स्थानीय उत्पादों की आपूर्ति के लिए उत्तराखण्ड सरकार और आईटीबीपी के बीच हुआ एमओयू

देहरादून(आरएनएस)।  मुख्यमंत्री  पुष्कर सिंह धामी और पशुपालन मंत्री  सौरभ बहुगुणा की उपस्थिति में बुधवार को …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *