Friday , November 1 2024

विकासनगर ; अवैध खनन में 14 डंपर और तीन ट्रैक्टर ट्राली सीज

विकासनगर,16,06,02022

 

 

सहसपुर पुलिस ने अवैध खनन और ओवर लोडिंग के खिलाफ कार्रवाई कर चौदह डंपरों समेत सत्रह वाहनों को सीज किया है। सहसपुर थाना पुलिस ने क्षेत्र के विभिन्न मार्गों और चौराहों पर छापेमारी कर चालकों के कोर्ट के चालान किये हैं। सहसपुर पुलिस ने खनन संबंधित कार्रवाई की रिपोर्ट बनाकर जिला प्रशासन को भेजी है।

थानाध्यक्ष सहसपुर नरेश राठौर के नेतृत्व में बुधवार की देर रात को पुलिस टीम ने थाना क्षेत्र के विभिन्न स्थानों लांघा तिराहा, धर्मावाला चौक, सिंघनीवाला तिराहा पर वाहनों का चेकिंग अभियान चलाया। पुलिस टीम ने खनन सामग्री समेत रेत, बजरी का परिवहन कर रहे वाहनों को रोककर तलाशी ली। पुलिस ने चालकों से दस्तावेज दिखाकर जांच की। जांच में खनन सामग्री से भरे चौदह डंपरों में बिना दस्तावेज के निर्धारित मात्रा से तीन से चार गुना अधिक खनन सामग्री पाई गई। सभी डंपरों को ओवर लोडिंग में सीज कर दिया गया। इसके अलावा तीन ट्रैक्टर ट्रालियों को ओवर लोडिंग में पकड़ा है।

लेकिन चालक मौके पर वाहनों को छोड़कर फरार हो गये। तीनों ट्रैक्टर ट्रालियों को अवैध खनन और लावारिस में सीज किया है। इसके अलावा पुलिस ने खनन से भरे 14 वाहनों के चालकों मोहम्मद शाहिद पुत्र कमल हसन निवासी आसनबाग विकासनगर, इम्तियाज पुत्र मुख्तियार निवासी कुंजाग्रांट, इंतजार पुत्र इस्लाम निवासी बैरागीवाला, कासिम पुत्र पकार निवासी फतेहपुर सहसपुर, नवाब पुत्र इसाक निवासी ढकरानी विकासनगर, दीपक पुत्र भरत सिंह निवासी झाझरा, कमल कुमार पुत्र रमेश निवासी कुंजा ग्रांड विकासनगर, मोहम्मद अहमद पुत्र मंजूर हसन निवासी सहसपुर, राजेश पुत्र मदन निवासी सोलन शिमला हिमाचल प्रदेश, जग्गी पुत्र दंगी निवासी ढकरानी, रोहित पुत्र रामशरण निवासी विकासनगर, बिलाल पुत्र इरफान निवासी सहसपुर, फिरोज पुत्र साबिर निवासी रामपुर सहसपुर, एजाज पुत्र समीर निवासी कुंजा ग्रांट का कोर्ट चालान किया है। थानाध्यक्ष नरेश राठौर ने बताया कि अवैध खनन और ओवर लोडिंग कर सरकार को राजस्व का नुकसान पहुंचाने वालों के खिलाफ लगातार कार्रवाई जारी रहेगी।

About admin

Check Also

राज्य के स्थानीय उत्पादों की आपूर्ति के लिए उत्तराखण्ड सरकार और आईटीबीपी के बीच हुआ एमओयू

देहरादून(आरएनएस)।  मुख्यमंत्री  पुष्कर सिंह धामी और पशुपालन मंत्री  सौरभ बहुगुणा की उपस्थिति में बुधवार को …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *