पौड़ी,HamariChoupal,23,05,2022
पुलिस द्वारा मिशन मर्यादा के तहत धार्मिक व पर्यटक स्थलों पर हुड़दंग करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। अभी तक जिले में 1908 व्यक्तिओं के खिलाफ धार्मिक व पर्यटक स्थलों पर हुड़दंग करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जा चुकी है। एसएसपी पौड़ी यशवंत सिंह चौहान ने सभी थानाध्यक्षों को अपने-अपने क्षेत्रों में धार्मिक व पर्यटक स्थलों पर हुड़दंग करने वालों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। एसएसपी ने बताया कि धार्मिक स्थलों पर मर्यादा बनाए रखने, पर्यटक स्थलों की स्वच्छता व हुड़दंग न किये जाने को लेकर मिशन मर्यादा अभियान चलाया जा रहा है।
बताया कि जिले के तीर्थ स्थलों, पर्यटक व सामाजिक स्थलों पर चेकिंग के दौरान मादक पदार्थों का सेवन करने वाले, लोक शांति को प्रभावित करने वाले 1908 व्यक्तियों के विरुद्ध (पुलिस अधिनियम, गंदगी फैलाने, कोटपा, आबकारी अधिनियम, एनडीपीएस एक्ट) के तहत कार्यवाही की गई है। बताया कि पुलिस द्वारा मिशन मर्यादा के तहत भविष्य में भी धार्मिक स्थलों पर हुड़दंग एवं पर्यटक स्थलों में सार्वजनिक रूप से नशा व गंदगी करने वालों के विरुद्ध कार्यवाही जारी रहेगी। एसएसपी ने सभी से तीर्थ स्थलों की मर्यादा बनाए रखने, सार्वजनिक स्थानों पर लोग शांति को बनाए रखने, धार्मिक व पर्यटक स्थलों पर मादक पदार्थो का सेवन न करने की अपील की है। कहा कि कोई भी व्यक्ति धार्मिक व पर्यटक स्थलों में हुड़दंग, गंदगी व मादक पदार्थों का सेवन कर लोक शांति को प्रभावित करेगा उसके खिलाफ पुलिस द्वारा नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।