श्रीनगर गढ़वाल,10,05,2022
शहर में मजदूरी करने पहुंच रहे बाहरी व्यक्तियों के साथ ही मकान में किरायेदार के तौर पर रहे लोगों का पुलिस सत्यापन कर रही है। बिना सत्यापन के जो अपने किरायदार या अन्य लोगों को रखेगा, ऐसे लोगों को सत्यापन की अपील की जा रही है। पुलिस सत्यापन के बाद अभी तक 1641 लोग कोतवाली में सत्यापन कराने पहुंच चुके हैं। पुलिस के पास इनकी आईडी से लेकर रहने का पता एक फार्म में भरकर देना होता है। श्रीनगर कोतवाली निरीक्षक हरिओम राज चौहान ने बताया कि शहर भर में जहां भी लोग बाहर से यहां पहुंचे है, उनका सत्यापन कार्य संबंधी पुलिस चौकी स्तर पर या कोतवाली श्रीनगर में किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि किरायदारों का सत्यापन होना जरूरी है साथ ही बाहरी मजदूर या अन्य कार्यो के लिए पहुंचे लोगों को पुलिस सत्यापन कराना जरूरी है। चौहान ने कहा कि फड या फेरी वाले आये तो उनका सत्यापन का कार्ड जरूर देखे। जो बिना सत्यापन किये हुए शहर के भीतर या मौहल्ले में घुमते हुए दिखाई देगा उसके खिलाफ पुलिस कार्यवाही करेगी। उन्होंने मकान मालिकों से भी अपने किरायदारों का सही समय पर सत्यापन कराने की अपील की है। सत्यापन कराने के लिए कोतवाली में पहुंचकर समस्त जानकारी मिल सकती है।