न्यूज़ एजेंसी आर एन एस,08,05,2023
यू तो वन विभाग में घोटालों की फेहरिस्त कम नहीं है लेकिन देहरादून का झाजरा रेंज एक ऐसा रेंज है जो कि चर्चाओं से बाहर आ ही नहीं पा रहा है। पहले यहां रेंजर ने अपने परिचितों को वन प्रहरी के पद पर अस्थायी नियुक्ति दी और फिर उनको फर्जी तरीके के वर्दी पहनाकर और रिवाल्वर देकर अवैध खनन करने वालों को सह भी दी और अब इसी रेंजर ने दो चौकीदारों को बेवजह नौकरी से निकाल दिया, यहीं नहीं जब इन्होंने निकाले जाने का कारण जानना चाहा तो रेजर साहब ने अपनी सर्विस रिवाल्वर से गोली चला इनको वहां से भगा दिया।
बताते चलें कि झाजरा रेंज के रेंजर को विवादों से पुराना नाता है। हालिया मामला दो चौकीदारों को नौकरी से निकालने का है। खबर ये है कि यहां प्लांटेशन में दो चौकीदार देवेन्द्र सिंह और रविन्द्र सिंह अस्थायी रूप से तैनात थे। इन चौकीदारों को पांच अप्रैल को रेजर साहब ने नौकरी से निकाल दिया। बकौल इन दोनों चौकीदारों के तीन अप्रैल को शाम को ये अपनी ड्यूटी पूरी कर घर चले गये थे, इसी दौरान इनको जानकारी मिली कि प्लांटेशन वाले जंगल में आग लग गयी है नयी प्लांटेशन को इससे खतरा पैदा हो गया है। इस सूचना पर ये दोनों अपनी ड्यूटी पर आये ओैर आग को बुझाया। देर रात तक ये आग बुझाते रहे और जब पूरी तरह से बुझ गयी तो अपने घर चले गये। इसके बाद 4 अप्रैल को इन्होंने सामान्य रूप से अपनी ड्यूटी की। इसके बाद पांच अप्रैल को दिनभर नौकरी करने के बाद ये जब शाम को अपने घर जाने ही वाले थे कि इसी दौरान रेजर ने इनको बुलाया और कहा कि आज से तुम दोनों की सेवायें समाप्त की जाती है, ये सुनकर इनके पैरों तले जमीन खिसक गयी। इन्होंने जब ये जानना चाहा कि आखिर उनको क्यों निकाला जा रहा है तो रेंजर ने तैश में आकर अपनी सर्विस रिवाल्वर निकाली और दो राउण्ड हवाई फायर करते हुए इनको भगा दिया। इसके बाद ये दोनों वहां से भाग गये। इसकी शिकायत इन्होंने किसी उच्च अधिकारी से नहीं की
बताते चलें कि इसी रेंजर पर कई बार आरोप लग चुके हैं और तीन बार तबादला होने के बाद भी नियनों को ताक पर रखकर अपना तबादला रुकवा दिया।