रुड़की,02,05,2022
उत्तराखंड मानवाधिकार आयोग देहरादून ने एसएसपी हरिद्वार को दूसरी बार 22 बिंदुओं पर जांच के आदेश दिए हैं। मानवाधिकार आयोग उन्हें 4 सप्ताह के अंदर जांच कर 22 बिंदुओं पर रिपोर्ट देने निर्देश जारी किए है।
उत्तराखंड मानवाधिकार आयोग देहरादून ने शिकायतकर्ता राजपाल धीमान पुत्र स्वर्गीय प्रकाश चंद्र हाल निवासी झबरेड़ा रोड निकट बिजली घर ग्राम कुरडी कोतवाली मंगलौर ने 6 अगस्त 2020 को अपनी शिकायत में बताया था कि मंगलौर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत हफ्ता वसूली के मामले में उसके पुत्र विशु कुमार के साथ 23 जुलाई 2020 की शाम मारपीट की गई थी जिसकी तहरीर उसी दिन बाजार चौकी मंगलौर में दी गई थी। तहरीर में तीन नामजद और एक अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया था जिसमें प्रार्थी के पुत्र को मेडिकल के लिए चौकी पुलिस द्वारा भेजा गया था। पीड़ित का आरोप है कि मंगलौर पुलिस ने आरोपियों के दबाव में आकर पीड़ित के पुत्र के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेज दिया। जिसके बाद पीड़ित उत्तराखंड मानवाधिकार आयोग देहरादून पहुंचा और शिकायत करते हुए 22 बिंदुओं पर जांच कराने की मांग की। शिकायतकर्ता की मांग पर उत्तराखंड मानवाधिकार आयोग देहरादून ने एसएसपी हरिद्वार को 6 दिसंबर 2021 को निर्देश दिए कि 4 सप्ताह के अंदर बिंदुवार आख्या प्रस्तुत करें जोकि नहीं नहीं की गयी। इसके बाद फिर मानवाधिकार आयोग ने 11 अप्रैल 2022 फिर दोबारा एसएसपी हरिद्वार 4 सप्ताह के भीतर 22 बिंदुओं पर जांच कर आख्या प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।