Friday , November 1 2024

जंगल जले तो जले मेरी बला से

न्यूज़ एजेंसी आर एन एस

देहरादून,12,04,2022

वन विभाग के अधिकारी जितने भी दावे कर लें लेकिन वनों की आग पर काबू नहीं पाया जा रहा है। पूरे राज्‍य में जंगल धूं धूं कर जल रहे हैं और विभागीय अधिकारी सूचना देने वालों के फोन तक नहीं उठा रहे हैं। आप दूर दराज के जंगलों की बात को भूल ही जायिये राजधानी के जंगलों का हाल बहुत बुरा है। यहां राजधानी के झाझरा रेंज में पिछले 48 घण्‍टे से लगातार जंगल जल रहा है और वन विभाग का मुख्‍यालय होने के बावजूद यहां अधिकारियों को ये आग नजर नहीं आ रही है। ऐसे में दूर दराज के जंगलों की बात करना तो बेमानी है।

मिली जानकारी के अनुसार राजधानी के झाझरा रेंज में लगातार पिछले 48 घण्‍टे से जंगल जल रहे हैं और विभागीय अधिकारी पूरी तरह से आंखे मूंदे बैठे हैं जबकि उच्‍च अधिकारियों के सख्‍त निर्देश हैं कि लगातार जंगलों की आग पर नजर रखने के साथ ही इस पर काबू पाने के लिए तत्‍काल उपाय किए जांए। इसके सा‍थ ही स्‍थानीय लोगें को जागरूक किया जाए लेकिन यहां तो आलम यह है कि वन विभाग के अधिकारी आम लोगों के फोन तक नहीं उठाते है।
बताते चलें कि झाजरा रेंज के खारा खेत मजोन में लगी इस भीषण आग को बुझाने में विभाग निष्क्रिय साबित हो रहे हैं सूत्रों की माने तो पिछले 48 घंटों से जंगलों में लगी है भीषण आग झाझरा रेंज का है मामला यदि ऐसे ही चलता रहा तो यह आग भीषण रूप धारण कर कर जंगल को जला डालेगी। यह आलम तो राज्‍य की राजधानी के जंगलो का है यदि ऐसा ही है तो कल्‍पना करों की राज्‍य दूरस्‍थ जिलों के जंगलों का क्‍या हाल होगा। बताते चलें कि इस समय उत्‍तरकाशी,चमोली,टिहरी व अन्‍य कई जनपदों में जंगल की आग कहर बरपा रही है।

About admin

Check Also

राज्य के स्थानीय उत्पादों की आपूर्ति के लिए उत्तराखण्ड सरकार और आईटीबीपी के बीच हुआ एमओयू

देहरादून(आरएनएस)।  मुख्यमंत्री  पुष्कर सिंह धामी और पशुपालन मंत्री  सौरभ बहुगुणा की उपस्थिति में बुधवार को …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *