विकासनगर,Hamari Choupal,08,04,2022
शीशमबाड़ा प्लांट में लगी आग पांच दिन बाद भी नहीं बुझ सकी है। प्लांट में कूड़े के पहाड़ में 45 मीटर टॉप पर अब भी आग सुलगती जा रही है। हालांकि गुरुवार को दमकल विभाग ने टर्नेटेबुल लेडर से भी कबाड़ की टॉप पर पानी डालकर आग बुझाने की कोशिश की। लेकिन रात में फिर आग सुलग गई। कबाड़ के ढेर से जगह-जगह अब भी आग और धुआं निकल रहा है। सोमवार को लगी आग को पांच दिन बीत चुके हैं और आग बुझाने की प्रक्रिया में सौ घंटे का समय करीब पूरा हो गया है। दमकल विभाग की टीम लगातार आग बुझा रही है। कूड़े के ढेर पर पानी के अलावा मिट्टी भी डाली जा रही है। लेकिन आग बुझने का नाम नहीं ले रही है। कूड़े के पहाड़ के टॉप तक आग बुझाने के लिए दमकल की गाड़ियों के हॉजपाइप छोटे पड़ रहे हैं जिसके चलते टर्नेटेबुल लेडर मंगाया गया। लेकिन उसकी हॉज पाइप भी पैंतीस मीटर तक ही पहुंच पायी। इससे कूड़े के पहाड़ के टॉप पर आग बुझाने के लिए पानी डाला गया। देर रात तक कूड़े के टॉप में लगी आग बुझ गयी। लेकिन कुछ ही देर बाद फिर से आग सुलग गई। आग बुझने का नाम ही नहीं ले रही है। कबाड़ के पहाड़ के पश्चिमी छोर से अब भी आग धधक रही है। दमकल विभाग की टीम पूरी ताकत झोंक हुए है, लेकिन आग पूरी तरह से बुझ नहीं पा रही है। कूड़े के ढेर से निकल रहा धुआं अब भी चारों ओर फैला हुआ है। इससे लोगों को सांस लेने में दिक्कतें हो रही है। एफएसओ सेलाकुई रमेश चंद्र गौतम का कहना है कि आग को जितना बुझा रहे हैं उतना ही सुलगती जा रही है। कहा कि कब तक आग बुझेगी, कोई समय सीमा नहीं हैं। हम लगातार आग बुझाने के प्रयास कर रहे हैं।