Friday , November 1 2024

शीशमबाड़ा सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट प्लांट में लगी भीषण आग

 

विकासनगर,Hamari Choupal,04,04,2022

 

शीशमबाड़ा स्थित सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट प्लांट में सोमवार दोपहर को भीषण आग लग गई। तेज हवाओं के चलते आग तेजी से फैलती गई और प्लांट का एक बड़ा हिस्सा धू धू कर जलता रहा। फायर ब्रिगेड की टीम ने आग बुझाने का काम शुरू कर दिया है। करीब चार घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर पूरी तरह से काबू नहीं पाया जा सका है। देर रात तक आग बुझने के आसार हैं। शीशमबाड़ा सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट प्लांट करीब आठ हेक्टेयर क्षेत्र में फैला हुआ है। जहां देहरादून सहित आसपास के क्षेत्रों का कूड़ा डंपिंग किया जा रहा है। सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट प्लांट में कहने को तो कूड़े का निस्तारण किया जाता है। लेकिन अभी प्लांट में कूड़े का निस्तारण नहीं हो पाता। जिससे यह कूड़े का एक तरह से डंपिंग जोन बना हुआ है। जहां लाखों टन जमा कूड़े का पहाड़ बना हुआ है।

सोमवार को करीब बारह बजे दोपहर में अचानक कूड़ा डंपिंग जोन में आग लग गई। देखते ही देखते आग तेजी से फैल गई। आग ने काफी हिस्से को अपनी चपेट में ले लिया। यह देखकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। सूचना फायर ब्रिगेड और पुलिस को दी गई। मौके पर फायर ब्रिगेड की टीम ने पहुंचकर आग बुझाने का काम शुरू किया है। लेकिन आग पर काबू नहीं हो पाया। फायर ब्रिगेड की पांच गाड़ियां मंगाई गई जिसमें तीन सेलाकुई, एक देहरादून और एक डाकपत्थर से मंगाकर आग बुझाने के प्रयास किए जा रहे हैं। चार घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद भी आग पर पूरी तरह से काबू नहीं पाया जा सका है। चार घंटे के बाद भी कई जगह से धुंआ निकल रहा है और आग बार-बार सुलग रही है। इससे फायर ब्रिगेड की टीम को आग बुझाने में दिक्कत आ रही है। कूड़े के ढेर में प्लास्टिक कचरा भी पड़ा है। जिससे आग नियंत्रण में नहीं आ पा रही है। प्लास्टिक के आग पकड़ जाने से उस पर जल्द काबू नहीं हो पा रहा है। एफएसओ सेलाकुई रमेश चंद्र का कहना है कि दमकल विभाग की टीम लगातार आग बुझाने में लगी है। आग पर काबू तो पा लिया है लेकिन आग को पूरी तरह बुझाने में देर रात तक का समय लग सकता है।

About admin

Check Also

राज्य के स्थानीय उत्पादों की आपूर्ति के लिए उत्तराखण्ड सरकार और आईटीबीपी के बीच हुआ एमओयू

देहरादून(आरएनएस)।  मुख्यमंत्री  पुष्कर सिंह धामी और पशुपालन मंत्री  सौरभ बहुगुणा की उपस्थिति में बुधवार को …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *