Friday , November 1 2024

सेलाकुई : कार और बाइक में भीषण भिड़ंत दोनों वाहनों मे लगी आग, एक छात्र की मौत एक घायल

देहरादून। राजधानी के सेलाकुई में कार और बाइक में भीषण भिड़ंत होने के बाद दोनों वाहनों में आग लग गई। हादसे में बाइक सवार बीबीए के एक छात्र की मौत हो गई। वह छत्तीसगढ़ का रहने वाला था। उसका साथी भी हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गया है। उसका अस्पताल में इलाज चल रहा है।

घटना देहरादून में सेलाकुई थाने के अंतर्गत सेलाकुई बाजार में पेट्रोल पंप के निकट गत आधी रात के बाद करीब दो बजे हुई। पुलिस के मुताबिक सहसपुर की तरफ से आ रही एक बाइक ने कार को टक्कर मार दी। बाइक में डीबीएस कॉलेज सेवाकुई में बीबीएस द्वितीय वर्ष के दो छात्र सवार थे। हादसे के बाद ही दोनों वाहनों में आग लग गई। दमकल की गाड़ी बुलाई गई और किसी तरह वाहनों की आग बुझाई गई। हादसे में दोनों छात्र बुरी तरह घायल हो चुके थे। दोनों को तत्काल पुलिस प्राइवेट वाहन से नजदीकी अस्पताल ले गई। स्थिति गम्भीर होने के कारण फिर दोनों को सुभारती अस्पताल झाझरा ले गए। जहां बाइक चालक छात्र की इलाज के दौरान मृत्यु हो गई और दूसरे छात्र को सीनर्जी अस्पताल रैफर किया गया है। पुलिस के मुताबिक मृतक की पहचान संजय श्रीवास्तव (21 वर्ष) पुत्र शेखर श्रीवास्तव निवासी कोंडा छत्तीसगढ़ के रूप में हुई। वह बीबीए द्वितिय वर्ष का छात्र था। वहीं, घायल छात्र की पहचान प्रियांशु जयसवाल (18 वर्ष) पुत्र मनोज जायसवाल निवासी वैकुंठपुर छत्तीसगढ़ के रूप में हुई। वह भी डीबीएस कॉलेज सेलाकुई में बीबीए द्वितिय वर्ष का छात्र था। दोनों सेलाकुई क्षेत्र में ही रह रहे थे। हादसे की सूचना पर इस कॉलेज के अन्य छात्र भी मौके पर पहुंच गए थे। उन्होंने ही मृतक और घायल के परिजनो के साथ ही उनके शिक्षण संस्थान के प्रबन्धक को घटना की सूचना दी। पुलिस के मुताबिक, दोनो वाहनो को थाना सेलाकुई पर दाखिल कर दिया गया है। फिलहाल दोनों के परिजनों के आने का इंतजार किया जा रहा है।

About admin

Check Also

राज्य के स्थानीय उत्पादों की आपूर्ति के लिए उत्तराखण्ड सरकार और आईटीबीपी के बीच हुआ एमओयू

देहरादून(आरएनएस)।  मुख्यमंत्री  पुष्कर सिंह धामी और पशुपालन मंत्री  सौरभ बहुगुणा की उपस्थिति में बुधवार को …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *