विकासनगर,19.03.2022.Hamari चौपाल
कालसी ब्लॉक क्षेत्र के अंतर्गत एक सरकारी जूनियर हाईस्कूल के शिक्षकों पर छात्रों से दाल, सब्जी, मिर्च समेत अन्य कई कच्ची खाद्य सामग्री मंगाए जाने का आरोप ग्रामीणों ने लगाया है। इस आशय का ज्ञापन खंड शिक्षाधिकारी को प्रेषित कर ग्रामीणों ने विद्यालय के प्रधानाध्यापक पर अभिभावकों के साथ अभ्रदता करने और बच्चों की वार्षिक परीक्षा की उत्तर पुस्तिकाएं फाड़ने का भी आरोप लगाया। उप शिक्षाधिकारी को प्रेषित ज्ञापन में ग्रामीण अभिभावकों ने बताया कि सरकारी जूनियर हाईस्कूल में अध्ययनरत उनके नौनिहालों से एमडीएम के लिए कच्चा राशन घर से मंगाया जा रहा है। इस बावत जानकारी लेने ग्रामीण शनिवार को विद्यालय पहुंचे तो वहां दस बजे तक कोई भी शिक्षक नहीं मिले। इस दौरान बच्चों ने खुद ही विद्यालय का ताला खोलकर प्रार्थना कर ली थी।
दस बजे प्रधानाध्यापक विद्यालय पहुंचे। प्रधानाध्यापक से जब खाद्य सामग्री मंगाए जाने के विषय में जानकारी लेनी चाही तो उन्होंने अभद्र व्यवहार शुरू कर दिया और बच्चों की वार्षिक परीक्षा की अंकतालिका और उत्तर पुस्तिकाओं को फाड़कर फेंक दिया। बताया कि फाड़ी गई अंकतालिका और उत्तर पुस्तिकाओं को विद्यालय के ही एक अन्य शिक्षक ने उठाकर अपने पास रख लिया। जबकि प्रधानाध्यापक की ओर से अभिभावकों को राजनैतिक रसूख की धमकी दी गई है। ग्रामीणों ने बीईओ से प्रधानाध्यापक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की गई है। ज्ञापन भेजने वालों में बलवीर भंडारी, चतर सिंह, कुंदन सिंह, जवाहर सिंह, नारायण सिंह, मेहर सिंह, जयपाल, सचिन, मुकेश, सोनू आदि शामिल रहे। उधर, खंड शिक्षाधिकारी पूजा नेगी दानू ने बताया कि पूरे प्रकरण की जांच कर उचित कार्यवाही की जाएगी।