हरिद्वार,15,03,2022,Hamari Choupal
होली पर अवैध शराब के कारोबार पर आबकारी विभाग की कड़ी नजर रहेगी। जिला आबकारी अधिकारी अशोक कुमार मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि होली पर शराब के अवैध कारोबार पर अंकुश लगाने और शराब माफियाओं की धरपकड़ के लिए हरिद्वार, रूड़की व लकसर क्षेत्र के लिए तीन अलग-अलग टीम गठित की गयी हैं।
तीन टीम अपने-अपने क्षेत्र में चेकिंग अभियान चला रही हैं। अवैध शराब की तस्करी रोकने के लिए मुखबिरों की मदद भी ली जा रही है। जिला आबकारी अधिकारी ने बताया कि 18 मार्च को होली पर्व पर शराब की सभी दुकानें बंद रहेंगी। जिसके लिए दिशा निर्देश जारी कर दिए गए हैं। साथ ही शराब की दुकानों के आसपास आबकारी विभाग द्वारा गश्त की जाएगी जिससे कोई अवैध तरीके से शराब ना दे सके।