Friday , November 1 2024

मतगणना डयूटी पर मुस्तैद रहे पुलिस जवान:एसएसपी

 

पौड़ी,07,03,2022,Hamari Choupal

 

एसएसपी पौड़ी यशवंत सिंह चौहान ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से मासिक अपराध समीक्षा बैठक ली। एसएसपी ने मतगणना व होली के त्योहार पर कानून व्यवस्था दुरुस्त रखने के निर्देश दिए। एसएसपी ने सभी थानाप्रभारियों को लंबित मामलों को जल्द निपटाने, वांछित, इनामी, मफरुर अपराधियों की जल्द गिरफ्तारी करने के निर्देश दिए। सोमवार को एसएसपी पौड़ी यशवंत सिंह चौहान ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से मासिक अपराध समीक्षा बैठक ली। एसएसपी ने 10 मार्च हो होने वाली विधानसभा चुनाव की मतगणना को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। कहा कि मतगणना के दौरान सभी जवान मुस्तैदी के साथ कार्य करें। कहा कि पुलिस अधिकारी व जवान जनता के साथ अच्छा व्यवहार करें। इस दौरान एसएसपी ने सभी थाना प्रभारियों को अज्ञात शवों की शिनाख्त को अभियान के तहत अधिक से अधिक कार्यवाही करने, वांछित, इनामी, मफरुर अपराधियों की जल्द गिरफ्तारी करने, लंबित मामलों को जल्द निपटाने सीसीटीएनएस के सिटीजन पोर्टल की शिकायतों का त्वरित निस्तारण करने के निर्देश दिए।

कहा कि महिला संबंधी अपराधों, 112, साईबर अपराधो से संबंधित शिकायतों को प्राथमिकता के साथ निपटाए। एसएसपी ने कहा कि सभी थाना प्रभारी अपने-अपने थानाक्षेत्रों के दूर-दराज ग्रामीण क्षेत्रों में जाकर अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए ग्रामीणों के साथ समय-समय पर बैठक कर ग्रामीणों को जागरूक करें। एसएसपी ने बाहरी व्यक्तियों का शत प्रतिशत सत्यापन करने, रात्रि चेकिंग करने, दुर्घटनाओं को रोकने के लिए शराब पीकर वाहन चलाने, तीव्र गति से वाहन चलाने वालों, ओवर लोडिंग, दुपहिया वाहनों में तीन सवारी बैठाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के भी निर्देश दिए। बैठक में एएसपी मनीषा जोशी, एएसपी संचार अनूप काला, सीओ कोटद्वार गणेश लाल कोहली, श्रीनगर श्यामदत्त नौटियाल, निरीक्षक स्थानीय अभिसूचना इकाई पौड़ी मनोज कुमार असवाल, प्रतिसार निरीक्षक पुलिस लाइन विपेन्द्र सिंह आदि शामिल थे।

About admin

Check Also

स्वास्थ्य विभाग में 276 चिकित्सकों की जल्द होगी भर्तीः डॉ. धन सिंह रावत

देहरादून(आरएनएस)।  चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के अंतर्गत चिकित्साधिकारियों के बैकलॉग के 276 पदों …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *