Friday , November 1 2024

रेत तस्कर सहित आधा दर्जन लोग गिरफ्तार

*28 फेब्रूवारी 2022,चाँदनी पाठक,महाराष्ट्र,{ ब्युरो हमारी चौपाल}

नागपुर: रेत तस्कर के ठिकाने पर तड़के पारडी पुलिस ने छापा मारकर दो टिप्पर, एक बिना नंबर की जेसीबी मशीन और रेत जब्त की। देर रात पारडी थाने में आरोपी तस्कर, तीनों वाहनों के चालक और क्लिनरों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया।

*पकड़े गए आरोपी :* आरोपी तस्कर सागर कृष्णराव घोटोले (32), गौरी नगर, कलमना, टिप्पर (एम.एच.-40-बी.जी.-8740) चालक अमित वाघमारे (32) दत्त नगर, क्लिनर अतुल बांते (29), भांडेवाड़ी, टिप्पर (एम.एच.-40-बी.एल.-8740) चालक रघु ठाकुर (36), क्लिनर कुलदीपसिंह कुंजाम (28), दोनों अंबे नगर और बिना नंबर की जेसीबी मशीन का चालक सुरेश उके (32), कापसी निवासी के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों के कब्जे से दस ब्रॉस रेती और वाहन सहित कुल 26 लाख 30 हजार रुपए का माल जब्त किया गया है।

मैदान में जमा कर रखी थी रेत बेचने की फिराक में थे

जोन क्र.-5 के उपायुक्त मनीष कलवानीया के आदेश पर पारडी थाने के उप-निरीक्षक नीतेश देशमुख, मनीष हिवरकर, रामेश्वर सानप आदि शनिवार-रविवार की दरमियानी रात थाना क्षेत्र में गश्त पर थे। इस दौरान गुप्त जानकारी िमली कि, परिसर में तस्करी कर लाई रेत मैदान में जमा कर रखी गई है और उस रेत को जेसीबी की मदद से टिप्परों में भरकर कहीं बेचने के लिए ले जाया जा रहा है। पुलिस ने छापा मारा। कार्रवाई के दौरान रेत तस्कर सागर तथा अन्य आरोपियों दस्तावेज मांगे गए। आरोपियों के पास दस्तावेज नहीं थी।

About admin

Check Also

हेल्थ : चॉकलेट खाने वाले सावधान ! सेहत की बैंड बजा सकता है आपका ये फेवरेट फूड, रिसर्च का खुलासा सुन रह जाएंगे दंग

अगर आप भी चॉकलेट खाने के शौकीन हैं तो सावधान हो जाइए. आपके लिए बुरी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *