Saturday , September 21 2024

हरिद्वार : गंगा दशहरा पर्व पर रिकॉर्ड भीड़, कुंभ और कांवड़ जैसी भीड़

हरिद्वार(आरएनएस)।  गंगा दशहरा और वीकेंड रविवार को गंगा स्नान करने के लिए श्रद्धालुओं की रिकॉर्ड भीड़ उमड़ी। तड़के चार बजे से ही श्रद्धालु हरकी पैड़ी गंगा घाटों पर स्नान के लिए पहुंचने शुरू हो गए थे। हरकी पैड़ी के अलावा आसपास के गंगा घाटों पर सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ देखने को मिली। एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने मेला क्षेत्र का जायजा लिया। गंगा दशहरा स्नान के लिए दिल्ली-एनसीआर, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, पंजाब, हरियाणा और हिमाचल से बड़ी संख्या में श्रद्धालु हरिद्वार पहुंचे थे। शनिवार शाम से ही श्रद्धालुओं की भीड़ जुटने लगी थी। स्नान पर्व होने के साथ स्कूलों में गर्मियों की छुट्टी होने के कारण श्रद्धालु सपरिवार हरिद्वार पहुंचे। तड़के चार बजे से हरकी पैड़ी ब्रह्मकुंड पर श्रद्धालुओं ने स्नान शुरू कर दिया था। हरकी पैड़ी के अलावा सुभाष घाट, मालवीय घाट, नाईसोता घाट, बिरला घाट और सीसीआर टावर के निकट घाट पर भी जबरदस्त भीड़ रही।

About admin

Check Also

किशोरी से दुष्कर्म के दोषी को बीस साल कठोर करावास

देहरादून(आरएनएस)। किशोरी से दुष्कर्म के दोषी को पोक्सो कोर्ट ने बीस वर्ष कठोर कारावास की …