Sunday , January 12 2025

तेंदुए ने दुधारू गाय को मौत के घाट उतारा

चम्पावत(आरएनएस)। जिले के विभिन्न स्थानों पर इन दिनों तेंदुए का आतंक बना हुआ है। तेंदुए ने लफड़ा गांव में दुधारू गाय को मौत के घाट उतार दिया। जिससे क्षेत्र में दहशत का माहौल पैदा हो गया है। सिप्टी न्याय पंचायत के ग्राम पंचायत लफड़ा में तेंदुए ने सबिता देवी की दुधारू गाय को मौत के घाट उतार दिया। जिससे क्षेत्र में लोगों में भय का माहौल पैदा हो गया। ग्रामीणों ने इसकी सूचना वन विभाग को दी। जिसके बाद वन विभाग की टीम ने मौका मुआयना किया। ग्रामीणों ने वन विभाग से पीड़ित को जल्द से जल्द उचित मुआवजा देने की मांग उठाई है। कहा कि परिवार की स्थिति काफी कमजोर है।

About admin

Check Also

युवती ने यूपीएससी परीक्षा में असफलता के कारण उठाया आत्मघाती कदम

देहरादून में एक युवती ने मानसिक तनाव के चलते आत्महत्या कर ली है। जानकारी के …