रुद्रपुर। खटीमा पुलिस ने चोरी की पांच बाइकों के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। बाइकें आरोपी के निशानदेही पर बरामद की गईं। आरोपी यूपी में भी बाइक चोरी में सक्रिय था। आरोपी नेपाल में बाइक बेचा करता था। बुधवार को एसपी सिटी मनोज कत्याल ने कोतवाली में बाइक चोरी का खुलासा किया। बताया कि सत्यापन अभियान के दौरान चकरपुर चौकी प्रभारी संदीप पिलख्वाल अपनी टीम के साथ पचौरिया से लालकोठी होते हुए नदन्ना पुल की ओर चेकिंग कर रहे थे। इस दौरान रेलवे फाटक से लगभग 25 कदम पहले बिना नंबर प्लेट की बाइक आते दिखाई दी। पुलिस टीम ने पीछा कर बाइक सवार को पकड़ लिया। एसपी सिटी ने बताया कि पूछताछ में बाइक सवार युवक ने अपना नाम सूरज चंद उर्फ गोल्डन निवासी विरिया मझोला और हाल निवासी बंगाली कॉलोनी शारदा घाट के पास टनकपुर (चंपावत) बताया। बाइक का चेचिस नंबर ट्रेस करने पर पता चला कि बाइक पिछले महीने शिवरात्रि मेले में चकरपुर मेले से चुराई गई थी। बाइक प्रेम सिंह खड़ायत निवासी झनकट की थी। पुलिस ने पकड़े गए युवक से सख्ती से पूछताछ की तो उसने पीलीभीत, नानकमत्ता, रुद्रपुर व सितारगंज से चार बाइक चोरी किए जाने की जानकारी दी। जिसे आरोपी युवक ने लालकोठी के पास जंगल के पार सूखी जगबूड़ा नदी के किनाने जंगल में झाड़ियों में छिपा रखा था। इसके बाद बाइकें बरामद कर ली गईं। बताया कि आरोपी लॉकडाउन में बेरोजगार होने के बाद बाइक चोरी करने लगा। टीम में कोतवाल नरेश चौहान, एसएसआई देवेंद्र गौरव, चकरपुर चौकी प्रभारी संदीप पिलख्वाल, हरीश जोशी, शांता लाल, नवीन रजवार, हरीश चंद्र, सुरेंद्र गुंज्याल, मोहम्मद नासिर आदि थे।
Check Also
राज्य के स्थानीय उत्पादों की आपूर्ति के लिए उत्तराखण्ड सरकार और आईटीबीपी के बीच हुआ एमओयू
देहरादून(आरएनएस)। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और पशुपालन मंत्री सौरभ बहुगुणा की उपस्थिति में बुधवार को …