Tuesday , May 14 2024

उत्तराखंड पुलिस महानिदेशक का तबलीगियों से अनुरोध

अनुराग गुप्ता देहरादून

उत्तराखंड पुलिस महानिदेशक ने अनुरोध कर ऐसे सभी तबलीगियों से जो निजामुद्दीन गए थे या किसी अन्य तबलीग में गए थे और वापस वर्तमान में उत्तराखंड में निवासरत हैं

उन सभी से अनुरोध कर कहा कि वो सभी सामने आएं और प्रशासन और पुलिस को कल 06 अप्रैल 2020 तक अपने आप को पुलिस के समक्ष प्रस्तुत करें। यदि आवश्यक हो तो आपकी जांच करायी जाएगी, आपको क्वारंटाइन किया जाएगा और आपकी पूरी मेडिकल मदद की जाएगी। 06 अप्रैल 2020के बाद यदि यह जानकारी पुलिस या प्रशासन के संज्ञान में आती है कि आप जानबूझकर अपने आप को छिपा रहे थे और उसके बाद उन्होंने संक्रमण फैलाया, तो इसमें हम न केवल डिजास्टर मैनेजमेंट एक्ट, IPC की धाराओं में बल्कि हत्या का मुकदमा में उनके विरुद्ध कर्यवाही करेंगे।

और यदि उसके बाद किसी की गांव में या अन्य जगह उस संक्रमण की वजह से किसी की मृत्यु हो जाती है, तो उसके विरुद्ध पुलिस द्वारा हत्या का मुकदमा भी पंजीकृत किया जाएगा साथ ही उसके विरुद्ध बहुत सख्त कार्यवाही करेंगे।

पुलिस महानिदेशक अनिल रतूड़ी ने अनुरोध किया है की आप कृपया सामने आएं और यदि कल 06 अप्रैल तक आप सामने आ जाते हैं तो हम आपकी पूरी मदद करेंगे। आपका चिकित्सा परीक्षण कराएंगे और आपको स्वस्थ बनाने का पूरा प्रयास शासन प्रशासन करेगा।