03.03.2022
जिले में विधायक निधि से हुए कामों की समीक्षा करते हुए डीएम ने बजट के अभाव में रुके कामों में धनराशि मुहैया कराने और रिकवरी के मामलों की रिपोर्ट तलब की है। बुधवार को विकासखंडों में विधायक निधि के कामों को लेकर आयोजित बैठक में डीएम डा. विजय कुमार जोगदंडे ने सहायक विकास अधिकारी पंचायत को निर्देश दिए कि जो कार्य अधूरे हैं उनको जल्द पूरा कर भुगतान करना सुनिश्चित करें। जहां जांच की जरूरत है उसकी जांच कर रिपोर्ट दी जाए। डीएम ने कहा कि पूरे हो चुके कामों की फोटो सहित पत्रावली एक सप्ताह के भीतर प्रस्तुत की जाए। यदि कही बजट की रिकवरी होनी है तो उसकी भी रिपोर्ट दी जाए। डीएम ने कहा कि अधीनस्थ ग्राम पंचायत विकास अधिकारियों के कामों का निरीक्षण हो और उसकी गुणवत्ता की भी जांच की जाए। डीएम ने निरीक्षण पंजिका बनाने और समय पर किये गये क्षेत्र निरीक्षण की रिपोर्ट अंकित कर प्रस्तुत करने को कहा। कहा कि जिन कामों के लिए बजट दिया गया है उसे समय पर खर्च किया जाए ताकि लोगों को इन योजनाओं का लाभ मिल सके। जहां लंबे समय से विकास कार्य पूर्ण नहीं हुये हैं वहां प्रगति में तेजी लाए जाए। कहा कि गांव में संपर्क मार्ग, सीसी मार्ग, पुलिया, नाली, खेल मैदान, मिलन केंद्र, बारातघर, चारदीवारी, पुस्ता निर्माण सहित अन्य कार्यो को गंभीरता से पूरा किया जाए। डीएम ने कहा कि ग्राम पंचायतों में आय के स्त्रोत बढ़ाने का प्रयास किया जाए और एक ही काम पर ग्रामीणों को निर्भर न बनाएं बल्कि अन्य कार्यो से भी जोड़कर उन्हें आत्मनिर्भर बनाया जाए। आगामी वित्तीय वर्ष के लिये विकास कार्यो का बड़ा लक्ष्य रखें। सभी एडीईओे पंचायत से कार्यो संबंधित प्रगति का विवरण ले और इसकी मॉनिटरिंग भी की जाए। डीपीआरओ को खंड विकास अधकारी तथा एडीओ पंचायत का अप्रैल में प्रशिक्षण आयोजित करने के लिए कहा गया। जिसमें ग्राम पंचायत से जुड़े विषयों के बारे में जानकारी दी जाए। बैठक में डीडीओ पुष्पेद्र सिंह चौहान, डीपीआरओ जितेंद्र कुमार, एडीपीआरओ नितिन नौटियाल, एडीईओ जयदीप रावत, ज्योतिष चंदोला, बलराज सिंह, धन सिंह, अनूप भंडारी आदि मौजूद रहे।