चम्पावत(आरएनएस)। जिले के विभिन्न स्थानों पर इन दिनों तेंदुए का आतंक बना हुआ है। तेंदुए ने लफड़ा गांव में दुधारू गाय को मौत के घाट उतार दिया। जिससे क्षेत्र में दहशत का माहौल पैदा हो गया है। सिप्टी न्याय पंचायत के ग्राम पंचायत लफड़ा में तेंदुए ने सबिता देवी की दुधारू गाय को मौत के घाट उतार दिया। जिससे क्षेत्र में लोगों में भय का माहौल पैदा हो गया। ग्रामीणों ने इसकी सूचना वन विभाग को दी। जिसके बाद वन विभाग की टीम ने मौका मुआयना किया। ग्रामीणों ने वन विभाग से पीड़ित को जल्द से जल्द उचित मुआवजा देने की मांग उठाई है। कहा कि परिवार की स्थिति काफी कमजोर है।
Check Also
राज्यपाल ने स्वामी रामतीर्थ के जीवन और दर्शन पर आधारित ‘‘कॉस्मिक लव’’ और ‘‘प्रतापनगर टू टोक्यो’’ पुस्तकों का विमोचन किया
देहरादून(आरएनएस)। राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से नि) ने रविवार को राजभवन, में स्वामी रामतीर्थ …