Saturday , November 16 2024

शराब और मसाज पार्लर खोले जाने के विरोध में ग्रामीण कर रहे धरना- प्रदर्शन , नहीं हो रही कोई कार्यवाही

देहरादून। पिछले माह अक्टूबर 2024 से लगातार ग्रामीण शराब और मसाज पार्लर खोले जाने के विरोध में धरना प्रदर्शन कर रहे है। दो बार डीएम कार्यालय में जा चुके है पर अभी तक आश्वासन के अलावा कोई कार्यवाही नहीं हुई। जिससे ग्रामीणों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है ग्रामीण नहीं चाहते कि यहां पर इस प्रकार का व्यवसाय चले। ग्रामीणों का कहना है कि यह गांव है पास में छोटे बच्चों का स्कूल है, मंदिर है यही पर स्कूल कॉलेज के बच्चे बस से उतरते- चढ़ते है। .. यह बिल्डिंग भी मानकों के विपरीत बनी है। यहाँ पार्किंग की व्यवस्था भी नहीं है यह स्थान दुर्घटना ग्रस्त है आए दिन यहां पर दुर्घटनाएं होती रहती है। ग्रामीणों ने कहा शासन से हमारा आग्रह है कि हमारी परीक्षा न ले और शीघ्र अति शीघ्र शराब का लाइसेंस निरस्त करें।
प्रदर्शनकारियों में श्री कृष्ण पंत, अनीता पंत, ममता देवी, सरिता देवी, नीलम नेगी, कुन्ती त्रिपाठी, बेला भट्ट, सत्यभामा नौटियाल, मधु त्रिपाठी, कलावती नेगी, शशि नेगी, निर्मला गुसाईं आदि शामिल रहे ।

About admin

Check Also

द पॉली किड्स देहरादून ने अपना वार्षिक समारोह 2024 मनाया

  देहरादून – 16 नवंबर 2024 – द पॉली किड्स मोहकमपुर जोगीवाला, और बंजारावाला ने …