Friday , November 15 2024

रंगारंग कार्यक्रमों के साथ शारदा पब्लिक स्कूल के वार्षिकोत्सव का समापन

अल्मोड़ा(आरएनएस)। शारदा पब्लिक स्कूल में द्वि दिवसीय कार्यक्रम में शुक्रवार को दूसरे दिन जे़निथ थीम के अंतर्गत विद्यालय का वार्षिकोत्सव बड़े उत्साह के साथ मनाया गया। जिसमें विद्यालय के नन्हे-मुन्ने बच्चों द्वारा कई रंगारंग कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वरिष्ठ रंगकर्मी अजय बेरी और वरिष्ठ रंगकर्मी मनमोहन चौधरी और विशिष्ट अतिथि राजेश बिष्ट, डॉ भावना सती, जंग बहादुर थापा, कर्नल मनोज कांडपाल रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथियों और विशिष्ट अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। मुख्य अतिथि वरिष्ठ रंगकर्मी अजय बेरी और वरिष्ठ रंगकर्मी मनमोहन चौधरी ने सभी बच्चों के साथ अपने अनुभव साझा किए, उनका मार्गदर्शन किया और आशीष वचनों के साथ बच्चों को आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम में बच्चों ने वंदना, नाटक ‘द चार्म ऑफ़ अरेबियन नाइट्स’, राजस्थानी नृत्य, बैले डांस, पहाड़ी नृत्य, पंजाबी नृत्य, शास्त्रीय नृत्य भरतनाट्यम और कई अद्वितीय नृत्य प्रस्तुतियाँ दीं। सभी ने नन्हे-मुन्ने बच्चों की इन रंगारंग विविध प्रस्तुतियों का आनंद लिया उनकी सराहना की और बच्चों का उत्साहवर्धन किया। विद्यालय की प्रधानाचार्या विनीता शेखर ने नन्हे मुन्ने बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथि, अभिभावकगण और समस्त अतिथियों का आभार व्यक्त किया और सभी को धन्यवाद दिया। शारदा पब्लिक स्कूल के वार्षिकोत्सव का द्वि-दिवसीय रंगारंग कार्यक्रमों के साथ समापन हुआ। वार्षिकोत्सव के अवसर पर आयोजित आज के कार्यक्रम में डॉ हरि दत्त कांडपाल, विद्यालय प्रबंधक शेखर लखचौरा, दुर्गा कांडपाल, अभिभावकगण और विद्यालय के छात्र व समस्त अध्यापक-अध्यापिकाओं आदि उपस्थित रहे।

About admin

Check Also

राजभवन में जनजातीय गौरव दिवस के अवसर पर विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन

देहरादून(आरएनएस)। राजभवन में जनजातीय गौरव दिवस के अवसर पर विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया …