देहरादून(आरएनएस)। सेलाकुई दवा फैक्ट्री में आग लगने से 90 फीसदी जले युवक नितिन की हालत बेहद गंभीर बनी है। स्वास्थ्य मंत्री डॉ.धन सिंह रावत ने शुक्रवार को दून अस्पताल पहुंचकर हादसे में झुलसे मरीजों का हाल जाना। उन्होंने डॉक्टरों को मरीजों के उचित इलाज के निर्देश दिए। गुरुवार को हुए इस हादस में झु़लसे नितिन को दून अस्पताल के बर्न यूनिट के आईसीयू में वेंटिलेटर पर रखा गया है। प्लास्टिक सर्जन डॉक्टर शिवम डंग, मेडिकल ऑफिसर डॉ. आरपी खंडूरी समेत प्लास्टिक सर्जरी, एनेस्थीसिया, मेडिसिन, कार्डियोलॉजी, न्यूरो समेत अन्य विभागों के डॉक्टर उसके इलाज में लगे हैं। इसके अलावा दो युवक विशाल और प्रवीण की हालत भी गंभीर बनी है वह 50 फ़ीसदी के करीब जले हैं। उनको ऑक्सीजन सपोर्ट पर रखा गया है। इधर, मंत्री डॉ.धन सिंह रावत ने बर्न यूनिट में पहुंचकर झुलसे मरीजों का हाल जाना। उनके साथ निदेशक डॉ. आशुतोष सयाना, प्राचार्य डॉ. गीता जैन, एमएस डॉ. अनुराग अग्रवाल, डीएमएस डॉ. एनएस बिष्ट भी मौजूद रहे। मंत्री ने मेडिकल कॉलेज अस्पताल के अफसरों को मरीजों का पूरा अपडेट रखने और रिपोर्टिंग करने के निर्देश दिए।
Check Also
भराड़ीसैंण में मॉर्निंग वॉक के दौरान सीएम पुष्कर सिंह धामी ने स्थानीय लोगों से की मुलाकात
देहरादून(आरएनएस)। भराड़ीसैंण में रात्रि विश्राम करने के बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गुरुवार को …