Thursday , November 7 2024

बच्चे पर हमला करने के बाद से राइकोट में घूम रहा है गुलदार

चम्पावत(आरएनएस)।  नगर से लगे राइकोट क्षेत्र में तीन वर्ष के बच्चे पर हमला करने वाला गुलदार अब भी गांव के आस-पास मंडरा रहा है। क्षेत्र में गुलदार के लगातार विचरण से ग्रामीण दहशत में हैं। उन्होंने वन विभाग से गुलदार को पकड़ने की मांग की है। पखवाड़े भर पूर्व लोहाघाट विकासखंड की ग्रामसभा राइकोट कुंवर में गुलदार तीन साल के बच्चे को घर की सीढ़ी से उठा ले गया था। ग्रामीणों और परिजनों के शोर मचाने और पीछा करने पर गुलदार घर से करीब 200 मीटर दूर खेत में बच्चे को छोड़ गया। घटना के बाद से ग्रामीण सहमे हुए हैं। ग्रामीणों ने हमलावर गुलदार अब भी राइकोट कुंवर, राइकोट महर, बुंगा, पाटन पाटनी आदि क्षेत्रों में दिख रहा है। रेंजर दीप जोशी ने बताया कि गुलदार को पकड़ने के लिए वन विभाग ने दो पिंजरे लगाए हैं। उसकी मूवमेंट पर नजर रखने के लिए चार ट्रैप कैमरे भी लगाए गए हैं। लेकिन अब तक गुलदार की मूवमेंट का पता नहीं चल सका है। उन्होंने कहा क्षेत्र में कर्मचारियों की गश्त बढ़ाई जाएगी।

About admin

Check Also

यह भवन राष्ट्रीय राजधानी में हमारे प्रदेश की गरिमा का प्रतीक बनेगा:  सीएम

देहरादून(आरएनएस)। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बुधवार को नई दिल्ली के चाणक्यपुरी में उत्तराखण्ड राज्य …