हल्द्वानी(आरएनएस)। दीवाली के दौरान सुचारू आपूर्ति के लिए ऊर्जा निगम के कार्मिक आज गुरुवार से 24 घंटे बिजली लाइनों की निगरानी करेंगे। इसके लिए ऊर्जा निगम ने टीमें गठित की हैं। टीमों के कार्य की निगरानी संबंधित क्षेत्र के उपखंड अधिकारी करेंगे। त्योहार के दौरान कहीं भी लाइन में फॉल्ट आने पर तत्काल समाधान करने के निर्देश दिए गए हैं। दीवाली के दौरान घर को रोशन करने के लिए लोग बिजली की सजावटी मालाओं का उपयोग करते हैं। वहीं कई बार बिजली आपूर्ति बाधित होने पर रोशनी के त्योहार में बाधा पैदा होती है। इसके समाधान के लिए ऊर्जा निगम ने पूरी तैयारियां कर ली हैं। दीवाली के दौरान रात भर सुचारू बिजली आपूर्ति किए जाने के लिए ऊर्जा निगम ने बिजलीघरों के अनुरूप टीमों का गठन किया है। ये टीमें रात भर आवंटित बिजलीघर के साथ ही उससे जुड़ी लाइनों की जांच करती रहेंगी। कहीं से भी बिजली बंद होने की सूचना मिलने पर तत्काल समाधान किए जाने की व्यवस्था की गई है। इन टीमों की निगरानी की जिम्मेदारी संबंधित एसडीओ को सौंपी गई है। ऐसे में दीवाली के दौरान लोगों को बिजली कटौती की परेशानी नहीं होने की उम्मीद है।
कोट ….
दीवाली के दौरान हमारी टीमें 24 घंटे बिजली आपूर्ति पर निगरानी रखेंगी। कहीं भी कोई व्यवधान आने पर तत्काल उसका समाधान किया जाएगा। -प्रदीप कुमार, अधिशासी अभियंता, ऊर्जा निगम
Check Also
राजभवन में हुआ दीपावली मिलन कार्यक्रम
देहरादून(आरएनएस)। राजभवन में आज दीपावली मिलन कार्यक्रम आयोजित हुआ। इस कार्यक्रम में राज्यपाल लेफ्टिनेंट …