Friday , November 1 2024

धनतेरस में ऋषिकेश के बाजारों में बरसी लक्ष्मी

ऋषिकेश(आरएनएस)। दीपावली के त्योहार से पूर्व धनतेरस पर मंगलवार को तीर्थनगरी के बाजारों में खूब धन बरसा। ऋषिकेश और आसपास के बाजारों में करीब 15 करोड़ रुपये के कारोबार होने का अनुमान व्यापार संगठन से जुड़े पदाधिकारियों ने किया है। बाजारों में देर रात तक बड़ी संख्या में लोगों ने खरीदारी की। धनतेरस पर बर्तनों की दुकानों के अलावा सर्राफा, कपड़े और इलेक्ट्रानिक्स की दुकानों पर भारी भीड़ उमड़ी। दुपहिया और चौपहिया वाहनों के शोरूम में भी वाहनों की खूब खरीदारी की गई। मंगलवार को तीर्थनगरी ऋषिकेश के रोड, मुखर्जी रोड़, क्षेत्र रोड, रेलवे रोड, तिलक रोड, घाट रोड आदि के बाजार में सुबह से ही चहल-पहल शुरू हो गई थी। बड़ी संख्या में लोग सुबह से ही खरीदारी के लिए बाजार पहुंचने लगे थे। धनतेरस पर बाजार में पहुंचे लोग सोने-चांदी के सिक्के के साथ-साथ वाहनों तक की खरीदारी करते दिखे। नागरिकों ने बर्तन की दुकानों पर घरेलू उपयोग में आने वाले बर्तनों की खरीदारी की। जिनमें डिनर सेट, चम्मच सेट के अलावा थाली, ग्लास, कटोरा, प्लेट आदि के सेट खरीदे गए। इस बार तांबे के बर्तनों की भी खूब खरीदारी हुई। धनतेरस पर धनतेरस पर झाडू खरीदने की परंपरा रही है, नागरिको अन्य सामानों के साथ झाडू भी खरीदते दिखे। बाजार में भीड़ भीड़ के चलते जगह जगह जाम की स्थिति बनी। भीड़ के चलते खरीददारी करने वाले अधिकांश लोग बिना वाहन के ही बाजार में घूमते नजर आए। नगर उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष ललित मोहन मिश्र ने बताया कि धरतेरस पर ऋषिकेश के विभिन्न बाजारों में लगभग 15 करोड़ से अधिक के कारोबार का अनुमान है।
पांच सौ से अधिक दुपहिया बिके
धनतेरस पर सभी बाइक के शो-रूम में ग्राहकों की भीड़ देखी गई। श्री साईं हीरो एजेंसी के संचालक राजीव कालिया ने बताया कि धनतेरस पर लोगों ने दुपहिया की जमकर खरीददारी की है। 300 से अधिक दुपहिया की बिक्री शाम तक हुई। कहा कि अन्य एजेंसियों को मिलाकर पूरे ऋषिकेश में करीब पांच सौ से अधिक दुपहिया वाहन बिके हैं।

जमकर बिके मिट्टी के दीए
दीवाली को लेकर क्षेत्रवासियों में मिट्टी के दियों को लेकर अच्छा खासा क्रेज देखने को मिल रहा है। इन दिनों स्वदेशी चीजों के इस्तेमाल को लेकर भी लोग जागरूक दिख रहे हैं। ऐसे में बाजारों में लोग मिट्टी के दिए की खरीदारी कर रहे हैं। सुभाष चौक पर मिट्टी के दिए की दुकाने सजी हुई हैं। जिनमें जमकर खरीदारी हो रही है।

सजावटी लाइट और झूमर को लेकर दिखा क्रेज
दीवाली के त्योहार को प्रकाश का त्योहार भी कहा जाता है। ऐसे में लोगों में सजावटी लाइट और झूमर को लेकर क्रेज देखा जा रहा है। नटराज चौक स्थित ओम साईं लाइट सेंटर के दीपक पांडेय ने बताया कि इन दिनों लोगों में घरों में सजावट के लिए सजावटी लाइट और झूमर का क्रेज चल रहा है। बीते दो दिनों से सुबह से रात्रि 11 बजे तक दुकान में भीड़ हो रही है।

डोईवाला में बाजार रहा गुलजार
रानीपोखरी। धनतेरस पर रानीपोखरी और आसपास क्षेत्रों में लोगों ने बाजारों में पहुंचकर जमकर खरीददारी की। रानीपोखरी, भानियावाला, रेलवे रोड, मिल ऋषिकेश रोड, देहरादून रोड डोईवाला मे रौनक लगी हुई है। लोगों ने बर्तनों के साथ सोना चांदी की भी खूब खरीदारी की। मिल रोड आभूषण विक्रेता दामन बाली ने बताया कि धनतेरस पर लोग सोने चांदी की गणेश लक्ष्मी की मूर्तियां के अलावा सोने चांदी के सिक्के की जमकर खरीदारी कर रहे हैं। मूर्तियां और सिक्के शुद्ध सोने चांदी से निर्मित है। बर्तन विक्रेता करन वासन ने बताया कि धनतेरस और दिवाली के मौके पर धातु के बर्तन खरीदना शुभ माना जाता है। इसलिए ग्राहक जमकर पीतल तांबे के बर्तनों की खरीदारी कर रहे हैं। देहरादून रोड दुपहिया विक्रेता राहुल अग्रवाल ने बताया कि धनतेरस के दिन लगभग साठ स्कूटी और मोटरसाइकिल की बिक्री की गई।

About admin

Check Also

राज्य के स्थानीय उत्पादों की आपूर्ति के लिए उत्तराखण्ड सरकार और आईटीबीपी के बीच हुआ एमओयू

देहरादून(आरएनएस)।  मुख्यमंत्री  पुष्कर सिंह धामी और पशुपालन मंत्री  सौरभ बहुगुणा की उपस्थिति में बुधवार को …