Sunday , September 29 2024

उत्तराखंड : एक घर से 100 किलो प्रतिबंधित मांस बरामद, दो गिरफ्तार

रुड़की(आरएनएस)। पुलिस ने बुधवार को प्रतिबंधित मांस के साथ बाइक सवारों को गिरफ्तार किया है। निशानदेही पर एक मकान में छापा मारकर करीब 100 किलोग्राम प्रतिबंधित मांस बरामद किया है। जबकि मकान से छह आरोपी फरार हो गए थे। पुलिस ने एक महिला समेत आठ आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। कलियर थाने के एसएसआई आमिर खान ने बताया कि मंगलवार की देर रात को धनौरी चौकी प्रभारी हेमदत भारद्वाज क्षेत्र में पुलिस टीम के साथ चैकिंग कर रहे थे। इस बीच बाइक सवार दो युवकों को संदिग्ध होने पर रुकने को कहा तो वह अपनी बाइक मोड़ कर भागने का प्रयास करने लगे। पुलिस ने घेरा बन्दी कर उन्हें पकड़ लिया। तालाशी लेने पर उनके पास से बाइक पर रखे बैग से प्रतिबंधित मांस बरामद हुआ। पूछताछ में बताया कि नगर पंचायत कलियर के मुकरर्बपुर गांव में मुस्तकीम के घर गोकशी की गई है। वह उसका कुछ हिस्सा लेकर जा रहे थे। उनकी निशादेही पर पुलिस ने मकान में छापा मारा तो एक महिला सहित छह लोग फरार हो गए।

About admin

Check Also

देहरादून : मसूरी में किंक्रैग पार्किंग को फिर से शुरू किए जाने की कवायद शुरू

देहरादून(आरएनएस)।   जिलाधिकारी देहरादून सविन बंसल ने पर्यटन नगरी मसूरी में किंक्रैग पार्किंग को फिर …