Monday , September 30 2024

उत्तराखंड के बारह गांवों को पच्चीस साल बाद भी रोडवेज बस सेवा का इंतजार

विकासनगर(आरएनएस)। त्यूणी तहसील के दारागाड-कथियान-मोटर मार्ग पर पच्चीस साल बाद भी परिवहन विभाग बस का संचालन नहीं कर पाया। इस मोटर मार्ग से करीब एक दर्जन से अधिक गांव जुड़े हैं। सरकारी बसों का संचालन न होने के कारण ग्रामीणों को प्राइवेट वाहनों का सहारा लेना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने एमडी परिवहन विभाग को ज्ञापन भेजकर मार्ग पर रोडवेज बसें संचालित करने की मांग की है। दारागाड-कथियान मोटर मार्ग के ग्रामीण वाया केराड रोडवेज बस संचालित करने की मांग कर रहे हैं, सरकार की ओर से इस दुर्गम क्षेत्र में अभी तक बस सेवाएं संचालन नहीं किया गया है।

About admin

Check Also

क्या ब्रश करने से भी पहुंचता है दांतों को नुकसान जान लीजिए जवाब

कई बार जल्दी-जल्दी के चक्कर में लोग सुबह ब्रश करना भूल जाते हैं. इस कारण …