Saturday , October 5 2024

सिंचाई के पानी के लिए बंड के ग्रामीणों का प्रदर्शन  

बागेश्वर(आरएनएस)।  गरुड़ के कनस्यारी नहर बंद होने पर बंड गांव के लोगों का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया। नाराज ग्रामीणों ने जिला मुख्यालय पहुंचकर प्रदर्शन किया। जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर जल्द नहर में पानी चलाने की मांग की है। साथ ही चेतावनी दी कि यदि उनकी मांगों की अनदेखी की गई तो वह आंदोलन शुरू कर देंगे। इस मौके पर किशन सिंह, कैलाश चंद्र तिवारी, शंकर सिंह, उमेद सिंह, बहादुर सिंह, पूरन रावत, कमला, दीपा समेत 25 लोग मौजूद रहे।
जल जीवन मशन योजना की भी जांच की मांग
बागेश्वर(आरएनएस)।  बंड के लोगों ने जल जीवन मिशन योजना की भी जांच की मांग की है। उन्होंने कहा कि ठेकेदार ने कुछ अपने लोगों को पानी देने के लिए काम किया है। गांव में पानी के लिए हाहाकार मचा हुआ है। उन्होंने पूरे मामले की जांच कर ग्रामीणों को पीने का पानी उपलब्ध कराने की मांग की है।

About admin

Check Also

पेस्टल वीड स्कूल ने क्वार्टर फाइनल में किया दबदबा, बिरला विद्या मंदिर पर 56-14 की शानदार जीत के साथ सेमीफाइनल में बनाई जगह

देहरादून, 4 अक्टूबर 2024 — पेस्टल वीड स्कूल, देहरादून में ऑल इंडिया IPSC अंडर-17 बास्केटबॉल …