Saturday , November 16 2024

जर्जर हाल बिजली के खंभों और तारों को बदलने की मांग की  

विकासनगर(आरएनएस)। भीमावाला के ग्रामीणों ने जर्जर हो चुके बिजली के खंभों और तारों को बदलने की मांग उत्तराखंड पावर कार्पोरेशन से की है। सोमवार को ग्रामीणों ने गांव में ही प्रदर्शन करने के बाद यूपीसीएल अधिकारियों को ज्ञापन सौंपा। प्रदर्शनकारी ग्रामीणों ने कहा कि भीमावाला गांव में 20 से अधिक बिजली के खंभे जर्जर हो चुके हैं। इन दिनों तेज आंधी चल रही है। ऐसे में ये जर्जर खंबे कभी भी बड़ी दुर्घटना का कारण बन सकते हैं। इन खंभों से गुजर रही तारें भी जर्जर हो चुकी हैं। ये तारें आए दिन टूटकर गिरती रहती हैं, इससे बिजली आपूर्ति बाधित होती रहती है। बताया कि पूरे गांव में जर्जर तारों का जाल बिछा हुआ है। इन जर्जर तारों की वजह से किसी फेस में सौ वोल्ट और किसी फेस में 450 वोल्ट करंट आता है। इससे उपभोक्ताओं का इलेक्ट्रॉनिक्स सामान जल जाता है। ऐसे में कई बार बिजली रहने के बावजूद लोग उसका उपयोग नहीं कर पाते हैं। सिंचाई नलकूपों के लिए जा रही बिजली की तारें काफी कम ऊंचाई से गुजर रही हैं। फसलें बढ़ने पर तारों को छूने लगती हैं, इससे करंट फैलने का खतरा बना रहता है। कहा कि गांव में जर्जर पोल और बिजली की तारों को बदलना जरूरी है। इसके साथ ही सिंचाई नलकूपों के लिए जा रही बिजली की तारों पर बंच केबल लगाई जानी चाहिए, जिससे फसलों में करंट फैलने का खतरा न रहे। कहा कि करंट फैलने से फसलों में आग लगने का खतरा भी बना रहता है। प्रदर्शन करने वालों में गुलफाम अहमद, सागर, चरण सिंह, शराफत अली, मुमताज, संजय कुमार, मोहित, मतलूब, धर्मपाल आदि शामिल रहे।

About admin

Check Also

राज्यपाल ने किया वैली ऑफ वर्ड्स द्वारा आयोजित स्मारिका विमोचन कार्यक्रम के पहले संस्करण वॉवल्स का विमोचन

देहरादून(आरएनएस)। राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से नि) ने शनिवार को राजभवन में वैली ऑफ …