Friday , November 15 2024

सीएम धामी ने बदरीनाथ धाम पहुंचकर यात्रा व्यवस्थाओं का लिया जायजा

चमोली(आरएनएस)। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शनिवार को बदरीनाथ धाम पहुंचकर यात्रा व्यवस्थाओं का जायजा लिया। सीएम ने धाम में पहुंचे श्रद्धालुओं से बातचीत कर यात्रा व्यवस्थाओं को लेकर फीड बैक लिया। मौके पर धामी ने यात्रा व्यवस्थाओं को चाक चौंबद रखने के निर्देश दिये। शनिवार को बदरीनाथ में निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री धामीने श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए टोकन काउंटर, क्यू मैनेजमेंट, कंट्रोल रूम, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य आदि सुविधाओं की जानकारी ली और अधिकारियों को आपसी सामंजस्य से कार्य करने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने कहा कि श्रद्धालुओं की सुगम, सुरक्षित एवं सुविधाजनक चारधाम यात्रा के लिए राज्य सरकार लगातार कार्य कर रही है। धामों की क्षमता के अनुसार यात्रा संचालित की गई है और अब यात्रा पूरी तरफ से व्यवस्थित है। श्रद्धालुओं को सुगमता से दर्शन के अवसर मिल रहे है। यात्रा सुचारु रूप से चल रही है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बदरीनाथ मे चल रहे मास्टर प्लान के कार्यों की भी समीक्षा भी की। बदरीनाथ मास्टर प्लान के अधिशासी अभियन्ता विपुल सैनी ने कार्य प्रगति की जानकारी मुख्यमंत्री को दी। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि 4 जून को लोकसभा के चुनाव परिणाम के बाद पुनः केन्द्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सरकार बनेगी और नये भारत का निर्माण का मार्ग आगे बढ़ेगा। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक सर्वेश पंवार, एसडीएम सीएस वशिष्ठ, सीओ प्रमोद शाह, बीकेटीसी उपाध्यक्ष किशोर पंवार, ईओ सुनील पुरोहित आदि मौजूद थे।

About admin

Check Also

गुरू गुरूनानक देव जी ने हमें सच्चाई, न्याय और मानवता की राह पर चलने की प्रेरणा दी : सीएम

देहरादून(आरएनएस)। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शुक्रवार को गुरु नानक जयंती के अवसर पर रेसकोर्स, …