ग्लूकोज शरीर की कोशिकाओं और अंगों के लिए एनर्जी का प्रमुख सोर्स है. इसकी कमी से शरीर कमजोर महसूस करने लगता है. गर्मी के मौसम में बहुत से लोग ग्लूकोज पाउडर का इस्तेमाल करते हैं, जो हाई ग्रेड डेक्सट्रोज से बना होता है. यह ग्लूकोज का ही रूप है. इसमें कैल्शियम, फास्फोरस और विटामिन ष्ठ मौजूद होता है.
एक्सरसाइज, खेलकूद या सफर करने के बाद जब थक जाते हैं तो ग्लूकोज इंस्टैंट एनर्जी देने का काम करता है. इससे मसल्स की रिकवरी होती है और शरीर को ठंडक मिलती है, लेकिन सबसे बड़ा सवाल है कि क्या शुगर के मरीज ग्लूकोज पाउडर पी सकते हैं, क्या उनके लिए भी यह फायदेमंद है या इसके कुछ नुकसान भी हैं.
क्या शुगर के मरीज पी सकते हैं ग्लूकोज पाउडर
हेल्थ एक्सपर्ट्स के मुताबिक, ग्लूकोज सिर्फ फायदेमंद ही नहीं नुकसानदायक भी हो सकता है. अगर ग्लूकोज का ज्यादा इस्तेमाल किया जा रहा है तो ब्लड शुगर के लेवल का कंट्रोल खत्म हो सकता है. इससे ब्लड शुगर बढ़ सकता है, जो डायबिटिक यानी शुगर के मरीजों के लिए ठीक नहीं है. ग्लूकोज पाउडर के अधिक सेवन से बार-बार पेशाब आने की समस्या और खाने की क्रेविंग बढ़ सकती है.
मोटापा बढ़ा सकती है, जो डायबिटीज का कारण है
ग्लूकोज पाउडर का ज्यादा सेवन मोटापा बढ़ा सकता है, जो डायबिटीज के कारणों में से एक है. एक्सपर्ट्स का कहना है कि, ग्लूकोज जब शरीर में पहुंचता है तो शुगर की मात्रा को बढ़ा देता है, जिससे मेटाबॉलिज्म स्लो हो जाता है और मोटापा बढऩे लगता है. इसकी वजह से खाने की क्रेविंग बढ़ती है और ज्यादा खाने-पीने का मन करता है. इससे वजन बढ़ सकता है. ग्लूकोज शरीर में वॉटर रिटेंशन को बढ़ा कर सूजन पैदा कर सकता है.
कब और कितना लेना चाहिए ग्लूकोज पाउडर
1. ग्लूकोज पाउडर का इस्तेमाल रोजाना नहीं करना चाहिए.
2. गर्मी के मौसम में दिन में एक बार से ज्यादा ग्लूकोज न लें.
3. दो चम्मच ग्लूकोज पाउडर और एक गिलास ठंडा पानी ही लें.
4. ग्लूकोज को खाली पेट और सुबह पीना अच्छा माना जाता है.
5. धूप से आने के बाद तुरंत ग्लूकोज पाउडर वाला पानी न पिएं.
6. डायबिटीज के मरीज डॉक्टर की सलाह पर ही किसी ग्लूकोज पाउडर का इस्तेमाल करें.
Check Also
सेना के अधिकारी का प्रकृति के सौंदर्य पर पुस्तक लिखना काबिले तारीफ: पद्मभूषण जोशी
HamariChoupal,17,11,2024 देहरादून। पुस्तकें तो कई प्रकाशित होती हैं। वह कलरफुल भी होती हैं। …