Sunday , May 19 2024

बारिश के बाद फिर सुलगने लगे जिले के जंगल  

बागेश्वर(आरएनएस)।   जिले में मंगलवार की शाम बारिश से जिले के जंगलों की आग शांत हो गई थी, लेकिन बुधवार को जैसे ही धूप तेज हुई जंगलों की आग फिर से सुलगने लगी है। धरमघर रेंज के विजयपुर, जाखनी आदि जंगलों में फिर से आग लग गई है। इसके अलावा वन पंचायत महोली, पचार में भी आग लग गई है। आग से चीड़ के पेड़ भी जल रहे हैं। जंगल में पिरुल अधिक होने से आग लगातार तेज हो रही है।

About admin

Check Also

कोटा : तीन वर्षीय बच्ची को कार में भूल शादी में पहुंचे पेरेंन्ट, दम घुटने से मासूम की दर्दनाक मौत

कोटा ,17 मई (आरएनएस)। राजस्थान के कोटा में पैरेंट्स की लापरवाही के चलते उनकी 3 …