Thursday , May 16 2024

सहसपुर : डेंगू के इलाज के नाम पर भारी लूट

अजय शर्मा, पछवादून प्रभारी, {हमारी चौपाल}

 

देहरादून 17,10,2023।सहसपुर में मेडिकल संचालकों के द्वारा डेंगू के इलाज के नाम पर भारी लूट की जा रही है । यह मेडिकल संचालक अवैध रूप से क्लीनिंक खोलकर मरीजों का इलाज कर रहे हैं । यही नहीं मानको को ठेंगा दिखाते हुए एक कमरे में फोल्डिंग पलंग डालकर उन पर कई मरीजों को बिठाकर ड्रिप लगाई जा रही है । तथा उनसे मनमाने पैसे वसूले जा रहे हैं । हालत बिगड़ने पर यह मेडिकल संचालक मरीज को रेफर कर दे रहे हैं ।
यही नही यह गोरख धंधा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सहसपुर के आसपास धड़ल्ले से चल रहा है । लेकिन शासन प्रशासन इस और कतई कोई ध्यान नहीं दे रहा है ।
जब इस बारे में मुख्य चिकित्सा अधिकारी देहरादून से बात की गई तो उनका कहना है कि मेडिकल स्टोर ड्रग इंस्पेक्टर के अधीन आते । जबकि ड्रग एम एस राणा का कहना है कि क्लीनिंक उनके अधीन नहीं है । दोनों अधिकारी एक दूसरे से पल्ला झाड़ने नजर आ रहे हैं ।

हालांकि ड्रग इंस्पेक्टर एम एस राणा ने पछवादून क्षेत्र में मेडिकल स्टोर पर छापे की कार्रवाई कर कमियां पाए जाने पर तीन मेडिकल स्टोर को सीज किया है ।
लेकिन डेंगू के डंक के नाम पर मेडिकल स्टोरो के द्वारा संचालित यह क्लीनिंक आज भी धडल्ले से चल रहे है, जबकि शासन प्रशासन मूक दर्शक बना बैठा है।

About admin

Check Also

हिमंत सरमा ने बताया- 400 सीटें लाकर क्या करेगी मोदी सरकार,

नई दिल्ली (आरएनएस)।   अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में रहना वाले असम के मुख्यमंत्री …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *