Friday , November 1 2024

उत्तराखंड : 55 लाख कि स्मैक के साथ तस्कर गिरफ्तार, पूछताछ जारी।

 

देहरादून। 11 अगस्त। बिपिन नौटियाल।

उत्तराखंड एसएटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स ने की अब तक की सबसे अधिक व्यवसायिक मात्रा में खौफ की बरामदगी एएनटीएफ कुमाऊं ने 537 ग्राम स्मैक के साथ तस्कर को गिरफ्तार किया है। वहीं अंतरराष्ट्रीय बाजार में बरामद स्मैक की कीमत करीब 55 लाख रुपए है उत्तराखंड की अब तक की इस वर्ष की सबसे बड़ी मात्रा में बरामदगी कर नशे के बड़े नेटवर्क को ध्वस्त किया है। जबकि राज्य में बढ़ते नशे की प्रवृति को रोकने के लिए मुख्यमंत्री ने उत्तराखंड को ड्रग्स फ्री अभियान के तहत एवं पुलिस महानिदेशक उत्तराखंड अशोक कुमार के दिशा निर्देशन पर एसएसपी एसटीएफ आयुष अग्रवाल द्वारा इन डीलरों के विरुद्ध कार्यवाही के आदेश के बाद में सीओ एसटीएफ कुमाऊं सुमित पांडे एवं प्रभारी निरीक्षक एएनटीएफ श्री पावन स्वरुप के नेतृत्व में ए. एन. टी. एफ टीम (एटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स) कुमाऊँ यूनिट द्वारा थाना पुसट्टा टीम के साथ एक ज्वाइंट ऑपरेशन में बीते रोज जनपद उधम सिंह नगर के पुलभट्टा पाना क्षेत्र से एक अंतरराज्यीय तस्कर मुस्ताक पुत्र मिट्ट को गिरफ्तार किया है। जिसके कब्जे से करीब 537 ग्राम अवैध स्मैक बरामद की गयी। गिरफ्तार अभियुक्त ने पूछताछ में बताया गया कि वह अकबर नाम के व्यक्ति से यूपी से सस्ते दाम में स्मैक लाकर यहां रुद्रपुर किच्छा सितारगंज खटीमा टनकपुर क्षेत्र में ऊंचे दामों में बेचने आया था। शुक्रवार को एसएसपी एसटीएफ कार्यालय में आयोजित पत्रकार वार्ता को एसएसपी एसटीएफ
आयुष अग्रवाल ने संबोधित किया।उन्होंने कहा कि एसटीएफ को एएनटीएफ कुमाऊं यूनिट को उत्तर प्रदेश उत्तराखंड बॉर्डर पर ड्रग की बड़ी डिलीवरी होने का गोपनीय इनपुट प्राप्त हुआ था, जिस पर टीम के द्वारा कार्यवाही करते हुए उत्तर प्रदेश की सीमा से लगे जनपद उधम सिंह नगर के पुलभट्टा थाना क्षेत्र से एक अन्तर्राज्यीय ड्रग तस्कर को गिरफ्तार किया है। जिसके कब्जे से भारी व्यावसायिक मात्रा में सोक की बरामदगी हुई है। गिरफ्तार अभियुक्त की उम्र 50 वर्ष है और पीलीभीत उत्तर प्रदेश का रहने वाला है
अभियुक्त से ड्रग के सम्बन्ध में विस्तृत पूछताछ की जा रही है उसके आधार पर आगे कार्यवाही की जायेगी। उत्तराखण्ड के ऐसे इलाके जो पड़ोसी उप्र राज्य की सीमा से लगे हुए हैं, वहां पर उप्र के ड्रग माफिया द्वारा सप्लाई की जाती है फिर वहां से उत्तराखण्ड के छोटे-छोटे ड्रग डीलर उसे पूरे उत्तराखण्ड में सप्लाई करते हैं, इस प्रकार नशे का नेटवर्क चलता रहता है। गुरुवार को टीम को बड़ी सफलता हाथ लगी है, गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध एसटीएफ द्वारा थाना पुलभट्टा में एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/21 के तहत मुकदमा पंजीकृत कराया गया है। नमी के खिलाफ उत्तराखण्ड एसटीएफ की कार्यवाही जारी रहेंगी। गिरफ्तार अभियुक्त मुस्ताक अली उर्फ पिंटू पुत्र मिठू अली निवासी ग्राम मनिहारगोट पोस्ट टनकपुर चंपावत। हाल निवासी रजागंज पोस्ट पूरनपुर थाना पूरनपुर जनपद में रहता है। एएनटीएफ की गिरफ्तारी करने वाली टीम में शामिल अधिकारी व सिपाही निरीक्षक पावन स्वरूप, उनि विपिन चन्द्र जोशी, मुख्य आरक्षी संजय कुमार मुख्य आरक्षी मनमोहन सिंह, आरक्षी वीरेंद्र सिंह चौहान, आरक्षी अमरजीत सिंह, आरक्षी राजेंद्र सिंह महरा, आरक्षी नवीन कुमार निभान, मुख्य आरक्षी सुरेंद्र कनवाल (सर्विलांस) किशन चंद्र शर्मा (सर्विलांस) और थाना पुलभट्टा पुलिस टीम के अधिकारी थानाध्यक्ष कमलेश भट्ट ,उप निरीक्षक पंकज कुमार व हेड कांस्टेबल रविकांत शुक्ला आदि शामिल रहे।

About admin

Check Also

राज्य के स्थानीय उत्पादों की आपूर्ति के लिए उत्तराखण्ड सरकार और आईटीबीपी के बीच हुआ एमओयू

देहरादून(आरएनएस)।  मुख्यमंत्री  पुष्कर सिंह धामी और पशुपालन मंत्री  सौरभ बहुगुणा की उपस्थिति में बुधवार को …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *