Wednesday , May 15 2024

मानसिक संतुलन खो चुके मंत्री गणेश मंत्रिमंडल से हों बाहर- मोर्चा

Hamarichoupal,01,02,2023

रघुनाथ सिंह नेगी ने पत्रकारों से वार्ता करते हुए कहा कि कल कैबिनेट मंत्री श्री गणेश जोशी ने कहा कि स्व. श्रीमती इंदिरा गांधी एवं स्व. राजीव गांधी की मौत हादसा थी न की शहादत |
नेगी ने कहा कि इससे बड़ा दुर्भाग्य क्या हो सकता है कि एक मंत्री, जिनको इतिहास- भूगोल एवं शहादत जैसे शब्दों की परिभाषा मालूम नहीं, आज मंत्री बन बैठे हैं |
उनका यह बयान शहीदों का घोर अपमान है |

नेगी ने कहा कि ऐसे मानसिक रूप से बीमार मंत्री का किसी मानसिक अस्पताल में इलाज कराना जरूरी है या कुछ दिन किसी विद्यालय में भेजकर इतिहास- भूगोल की जानकारी दिलाना जरूरी है |

नेगी ने कहा कि देश की एकता ,अस्मिता एवं अखंडता
के लिए श्रीमती इंदिरा एवं राजीव जी ने अपना जीवन कुर्बान कर दिया , उनकी शहादत पूरे देश के लिए आज एक मिसाल है, लेकिन इन महाशय को यह हादसा नजर आता है | इन महाशय को यह नहीं मालूम कि किन कारणों से इनकी हत्या की गई थी | नेगी ने तंज कसते हुए कहा कि क्या जहरीली शराब का कारोबार करने वाले, युवाओं की नस्ल को नशे का आदि बनाने वाले एवं तमाम अवैध कारोबार करने वाले इनकी नजर में क्या मृत्युपरांत शहीद कहलाएंगे ! क्या बेजुबान पशु की हत्या करने वाले मृत्युपरांत शहीद कहलाएंगे ! मोर्चा सरकार से मांग करता है कि ऐसे मानसिक रोगी को मंत्रिमंडल से बाहर का रास्ता दिखाएं |

About admin

Check Also

बाराणसी : पीएम मोदी ने वाराणसी से दाखिल किया नामांकन, शाह-योगी समेत ये नेता रहे मौजूद

बाराणसी ।  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को गंगा नदी के तट पर दशाश्वमेध घाट …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *