Saturday , September 28 2024
Breaking News

छात्रों के लिए परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम बेहद उपयोगी : अग्रवाल

ऋषिकेश,20,01,2023

कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि छात्रों के लिए परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम बेहद उपयोगी है। सफलता के लिए संयम, नियम और अनुशासित जीवन जरूरी है। शुक्रवार को बैराज रोड स्थित कैंप कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में मंत्री ने शिरकत की। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पहल पर देशभर के छात्रों को प्रोत्साहित करने के लिए परीक्षा पर चर्चा की जा रही है। बच्चों की परीक्षाएं आने वाली हैं और उनके साथ इस विषय पर संवाद करना भी एक सुखद अनुभव है। इससे उन्हें अपने स्कूल के दिनों का भी स्मरण करने का अवसर मिला है। परीक्षाओं में थोड़ा तनाव होना स्वाभाविक बात है लेकिन यह तनाव बहुत अधिक बढ़ जाता है, तो न केवल परीक्षा के परिणाम में इसका विपरीत असर पड़ता है। बल्कि मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य पर भी गंभीर प्रभाव पड़ता है। भाजपा जिलाध्यक्ष रविन्द्र राणा ने कहा कि 27 जनवरी को ऋषिकेश में आवास विकास स्थित सरस्वती विद्या मंदिर, जबकि डोईवाला में आशीर्वाद वाटिका में प्रधानमंत्री के परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम को देखा और सुना जाएगा।

मौके पर जिला महामंत्री राजेन्द्र तड़ियाल, दीपक धमीजा, जिला उपाध्यक्ष मनोज ध्यानी, दिनेश सती,मंडल अध्यक्ष ऋषिकेश सुमित पंवार, नितिन सक्सेना, देवदत्त शर्मा, शम्भू पासवान, कविता शाह, पार्षद शिव कुमार गौतम, राजेश दिवाकर, वीरेन्द्र रमोला, विजेंद्र मोंगा, मानवेन्द्र कंडारी, शिवम टुटेजा, विनोद भट्ट, राधे जाटव, मनोज गर्ग, रविन्द्र बिरला, प्रधान सागर गिरी, रजनी बिष्ट, पुनीता भंडारी, माया घलै आदि उपस्थित रहे।

About admin

Check Also

जिला अस्पताल में रेफरल की कार्य संस्कृति होगी समाप्त, नही भटकेंगी नवजात शिशुओं की माताएं  

अनुराग गुप्ता    विशेष नवजात शिशु देखभाल इकाई का भी शीघ्र किया जाएगा संचालन  चिकित्सकों …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *