Friday , November 1 2024

वन विभाग ने किया देवदार के 42 स्लीपरों से भरा लोडर सीज

विकासनगर, Hamarichoupal,17,10,2022

चकराता वन प्रभाग की टीम ने चकराता नागथात मोटर मार्ग पर एक लोडर में देवदार से बेशकीमती लकड़ी से भरा लोडर पकड़ा है। चालक अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया। वन विभाग की टीम ने लोडर सहित लकड़ी को जब्त कर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। वन विभाग की गश्ती टीम को सोमवार सुबह करीब चार बजे चकराता नागथात मोटर मार्ग पर माग्टी के पास देवरदार की लकड़ी से भरा लोडर मिला। वन विभाग की टीम जैसे ही लोडर को घेरकर उसकी तलाशी लेने लगे तभी लोडर चालक लोडर से कूदकर अंधेरे में भाग गया। लेकिन वन विभाग की टीम ने लोडर को कब्जे में ले लिया। लोडर की तलाशी लेने पर देवदार के 42 स्लीपर बरामद किए गए, जिन्हें लोडर सहित कब्जे में ले लेकर वन विभाग के रिवर रेंज कार्यालय डाकपत्थर में सीज कर दिया है। वन विभाग ने अज्ञात के खिलाफ वन अधिनियम में मुकदमा दर्ज कर दिया है। रेंज अधिकारी अनिल भट्ट ने बताया कि लकड़ी तस्करों व चालक की तलाश की जा रही है। वन विभाग की टीम में डिप्टी रेंजर यशपाल सिंह, वन दरोगा देवेंद्र कुमार मिश्रा, मेहरबान सिंह बिष्ट, कमलनयन जखमोला, वन बीट अधिकारी किशन सिंह नेगी, तरुण शर्मा शामिल रहे।

About admin

Check Also

रोशनी के लिए 24 घंटे ड्यूटी करेंगे ऊर्जा निगम कार्मिक

हल्द्वानी(आरएनएस)। दीवाली के दौरान सुचारू आपूर्ति के लिए ऊर्जा निगम के कार्मिक आज गुरुवार से …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *