Friday , November 1 2024

खैर की लकड़ी चोरी के आरोप में एक गिरफ्तार

ऋषिकेश, hamarichoupal 12,10,2022

लालतप्पड़ चौकी क्षेत्र से खैर के पेड़ को काटकर लकड़ी चोरी करने के एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है। डोईवाला कोतवाली पुलिस के मुताबिक, बड़कोट वन रेंज की ओर से एक तहरीर 30 सितंबर को दी गई। इसमें बताया कि कुछ लोगों ने आरक्षित वन क्षेत्र से हाईवे किनारे स्थित खैर का पेड़ काटकर लकड़ी चोरी कर ली है। पुलिस ने 26 भारतीय वन अधिनियम सहित अन्य धारा में केस दर्ज कर लिया। मामले में आसपास के सीसीटीवी कैमरों को बारीकी से चेक किया गया। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने वन विभाग की टीम के साथ एक लोडर वाहन को लालतप्पड़ के बालकुंवारी चौक पर चेकिंग के लिए रोका। इसमें खैर की लकड़ी के नौ नग बरामद हुए। पुलिस ने आरोपी मौसम अली पुत्र कमरूद्दीन निवासी ग्राम हलजौरा थाना भगवानपुर, हरिद्वार को मौके से गिरफ्तार किया। लालतप्पड़ चौकी प्रभारी विकेंद्र कुमार ने बताया कि आरोपी के खिलाफ पहले भी कई मुकदमे दर्ज हैं। बताया कि पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया है।

About admin

Check Also

रोशनी के लिए 24 घंटे ड्यूटी करेंगे ऊर्जा निगम कार्मिक

हल्द्वानी(आरएनएस)। दीवाली के दौरान सुचारू आपूर्ति के लिए ऊर्जा निगम के कार्मिक आज गुरुवार से …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *