विकासनगर, Hamarichoupal,12,10,2022
कोतवाली पुलिस और वन विभाग ने हिमाचल प्रदेश की सीमा पर लगी कुल्हाल चौकी बैरियर पर अवैध खनन और खनन की ओवर लोडिंग के खिलाफ अभियान चलाया। अभियान के दौरान पुलिस ने अवैध खनन से भरे और ओवर लोडिंग में चार डंपर पकड़ कर सीज कर दिए हैं। देर रात बुधवार को कोतवाल शंकर सिंह बिष्ट के नेतृत्व में कुल्हाल पुलिस व वन विभाग ने सीमा बैरियर पर हिमाचल प्रदेश की ओर से आने वाले खनन से भरे वाहनों की तलाशी शुरू की। तलाशी के दौरान खनन से भरे चार डंपर ऐसे मिले, जिनके चालकों के पास खनन सामग्री से संबंधित दस्तावेज नहीं मिले। इसके बाद पुलिस ने उक्त वाहनों में भरी खनन सामग्री को अवैध घोषित कर दिया। यही नहीं खनन के वाहनों में जो खनन सामग्री भरी गयी थी, वह निर्धारित मात्रा से तीन गुना से अधिक थी। पुलिस ने चारों डंपरों को कब्जे में लेकर उन्हें अवैध खनन व ओवर लोडिंग में सीज कर दिया है। कोतवाल शंकर सिंह बिष्ट ने बताया कि अवैध खनन और ओवर लोडिंग की रिपोर्ट बनाकर कार्रवाई की संस्तुति सहित जिला प्रशासन को भेज दी गयी है। साथ ही खनन सामग्री की ओवर लोडिंग कर राज्य को आर्थिक नुकसान पहुंचाने वालों को भी नहीं बख्शा जायेगा। पुलिस की टीम में चौकी प्रभारी कुल्हाल दीनदयाल सिंह, कांस्टेबल सुरेश रावत, नरेश पंवार, विकासकुमार व वन कर्मी शामिल रहे।