Friday , November 1 2024

प्याजों से भरे ट्रक की जब ली पुलिस ने तालाशी तो उड़ गए होश, छिपाकर ला रहे थे ये सामान

{RNS}फिल्लौर,27,09,2022

 

पुलिस ने नशा तस्करों के खिलाफ विशेष मुहिम चलाई है। इसके तहत सुरिंदर कुमार मुख्य अफसर थाना फिल्लौर द्वारा उसकी टीम द्वारा 2 अंतर्राज्यीय नशा तस्करो को नशीले पदार्थों सहित गिरफ्तार करने में बड़ी सफलता हासिल की है। मिली जानकारी के अनुसार पुलिस ने प्याजों से भरे ट्राले में से डेढ क्विंटल चूरा पोस्त बरामद करके 2 अंतर्राज्यीय नशा तस्करों को गिरफ्तार किया है।

इस संबंधी प्रेसवार्ता दौरान जानकारी देते हुए जगदीश राज डी.एस.पी. फिल्लौर ने बताया कि गत दिन 26 सितंबर को थाना फिल्लौर इंस्पेक्टर सुरिंदर कुमार मुख्य अफसर थाना फिल्लौर की पुलिस पार्टी को सूचना मिली कि जिमीदारा ढाबा गांव थला में एक 16 टायर वाला ट्राला (नंबर पी.बी. 08 ई.डब्ल्यू-4619) जिसमें नशीले पदार्था लाया जा रहा है। इस जानकारी के अनुसार पुलिस ने 568 बोरे प्याजों से लोड हुए ट्राले को तलाशी ली। इस दौरान पुलिस को प्याज के बोरों से 7 बोरियां डोडे चूरा पोस्त मिले। इनमें 7 बोरियों में 20/20 किलो तथा एक बोरे में 10 किलो जिसके साथ ही कुल 1 क्विंटल 50 किलो  डोडा चूरा पोस्त बरामद हुआ है।

पुलिस ने एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत थाना फिल्लौर में मुकदमा दर्ज कर लिया है। आरोपियों की पहचान सुखविंदर सिंह उर्फ बग्गा पुत्र मुखतार सिंह निवासी काला संघिया रोड, ग्रीान एवेन्यू जालंधर थाना भार्गो कैंप तथा हरजिंदर सिंह उर्फ जिंदर पुत्र जोध सिंह निवासी गांधरा थाना सदर नकोदर जिला जालंधर के रुप में हुई है जिन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है।
जानकारी के अनुसार सुखविंदर सिंह उर्फ बग्गा अपनी ड्राइवर था और हरजिंदर सिंह उर्फ जिंदर उसका कलीनर था। दोनों करीब पिछले कई सालों से राजस्थान से चितौड़गढ़ जिले से गुरनाम व्यक्ति से सस्ते दाम पर नशीला पदार्थ पंजाब के अलग-अलग शहरों में महंगे दाम पर बेचने का धंधा करते थे। पुलिस से बचने के लिए यह नसीले पदार्थों की बोरियों के ऊपर प्याज लोड करवा लेते थे। आज आरोपियों को अदालत में पेश करके पुलिस रिमांड हासिल करके गहराई से पूछताछ की जाएगी।

About admin

Check Also

उत्तराखंड : विरासत का शानदार रहा पांचवा दिन ,छाया ‘अभिमन्यु’ का चक्रव्यूह

  देहरादून -19 अक्टूबर 2024-I विरासत आर्ट एंड हेरिटेज फेस्टिवल 2024 के पांचवें दिन आज …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *