किन्नौर,{RNS} ,27,09,2022
किन्नौर जिले में नशा को जड़ से खत्म करने के लिए पुलिस का अभियान लगातार जारी है। इसी कड़ी में पुलिस ने 2 अलग-अलग मामलों चिट्टे के साथ 4 युवकों को गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार पहले मामले में पुलिस की विशेष अन्वेषण इकाई की टीम ने भावानगर क्षेत्र के चौरा में नाकाबंदी के दौरान एक आल्टो कार (एचपी 27ए-2081) जांच के लिए रोका। कार में 2 युवक सवार थे। पुलिस ने तलाशी तो इस दौरान गाड़ी के डैशबोर्ड से 11.60 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ। पुलिस ने गाड़ी सवार युवकों को हिरासत में लेकर उनके खिलाफ थाना भावानगर में धारा 21, 29 एनडी एंड पीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। चिट्टे के साथ पकड़े गए युवक किन्नौर के रोपा गांव व सिरमौर जिला के धरनू गांव के रहने वाले हैं।
दूसरे मामले में पुलिस थाना रिकांगपिओ के प्रभारी जब अन्य कर्मचारियों के साथ गश्त पर थे तो सराय भवन के पास 2 युवक संदिग्ध हालत में पाए गए जोकि पुलिस को देखते ही भागने लगे। पुलिस टीम ने उन्हें काबू कर उनकी तलाशी ली तो उनके कब्जे से 0.42 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ। किन्नौर के पंगी व सुन्नम गांव के रहने वाले उक्त दोनों युवकों के खिलाफ पुलिस थाना रिकांगपिओ मे एनडी एंड पीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर छानबीन की जा रही है।