Friday , November 1 2024

उत्तराखंड : बैककडोर भर्तियां को लेकर निरस्तीकरण की कार्रवाई शुरू  

देहरादून,hamarichoupal,27,09,2022

 

उत्तराखंड विधानसभा में हुई बैकडोर भर्तियां को लेकर अब निरस्तीकरण की कार्रवाई शुरू हो गई है। जिसके तहत लगातार विधानसभा कर्मचारियों के टर्मिनेशन लेटर जारी किए जा रहे हैं तो वहीं हटाया गए सचिव के बाद नए सचिव की नियुक्ति की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है। उत्तराखंड विधानसभा में अवैध नियुक्तियों को लेकर जांच समिति की रिपोर्ट आने के बाद अब विधानसभा अध्यक्ष के द्वारा टर्मिनेशन की कार्रवाई शुरू कर दी गई है। बीते रोज 40 टर्मिनेशन लेटर कर्मचारियों को दिए गए हैं और आज भी 100 और कर्मचारियों के टर्मिनेशन लेटर जारी किए जा रहे हैं।

विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि टर्मिनेशन की कार्रवाई में थोड़ा समय जरूर लगता है, लेकिन यह कार्रवाई आने वाले दिनों में भी जारी रहेगी। विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी ने कहा कि समिति की जांच रिपोर्ट में यह पुष्टि हो चुकी है कि टर्मिनेट किये जा रहे कर्मचारियों की नियुक्तियां अवैध रूप से हुई थी। विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी ने कहा कि इन दिनों विधानसभा में उथलपुथल मची हुई हैं और विधानसभा में अभी सचिव भी नहीं है। लिहाजा विधानसभा सचिव पद के लिए जिम्मेदार व्यक्ति को ढूंढा जा रहा है। ताकि विधानसभा को सक्षम तरीके से चलाया जा सके. लिहाजा उम्मीद है कि जल्द ही व्यवस्थाएं कर ली जाएंगी।

About admin

Check Also

रोशनी के लिए 24 घंटे ड्यूटी करेंगे ऊर्जा निगम कार्मिक

हल्द्वानी(आरएनएस)। दीवाली के दौरान सुचारू आपूर्ति के लिए ऊर्जा निगम के कार्मिक आज गुरुवार से …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *