Hamarichoupal,16,09,2022
जौनसार बाबर जनजाति जन कल्याण समिति अध्यक्षा वचना शर्मा ने चकराता विधानसभा अंतर्गत कालसी स्थित एकलव्य आदर्श विद्यालय प्रबंधक पर लगे झूठे आरोपों को किया खारिज और बताया कि इस स्कूल द्वारा जनजाति वर्ग क्षेत्र के बच्चों को अच्छी शिक्षा दीक्षा दी जिसके चलते कई सौ बच्चों का भविष्य बना और स्कूल से पढ़े हुए बच्चे आज कई सरकारी पदों पर है यह भी बताया कि स्वयं उनके बच्चे उक्त स्कूल से पढ़े हैं अगर समूचे प्रदेश की बात करें तो उक्त केंद्रीय विद्यालय अब्बल दर्जे पर चल रहा है जिसकी वजह से कुछ षड्यंत्रकारियों को क्षेत्र में चल रहे अच्छे प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान को बर्दाश्त नहीं कर पा रहे हैं और निजी लाभ के चलते को बदनाम करने पर तुले हुए हैं जिससे स्कूल प्रबंधन का मनोबल टूट गया है एवं नौनिहालों का जीवन दांव पर लग गया है ऐसा प्रकरण क्षेत्र में पहला नहीं है इससे पहले भी एक गेंग द्वारा एक प्रतिष्ठित स्कूल को बदनाम करने में कोई कसर नहीं छोड़ी थी अध्यक्षा द्वारा कहा गया कि क्षेत्र में ऐसे लोग सक्रिय हैं अपने निजी लाभ के लिए किसी को भी अपना निशाना बना रहे हैं ऐसे लोगों को क्षेत्रीय जनता कभी बर्दाश्त नहीं करेगी ऐसे लोगों को सबक सिखाने का काम किया जाएगा स्कूल प्रबंधन के साथ जनजाति क्षेत्र का पूरा आवाम खड़ा है नौनिहालों के जीवन से खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं किया जाएगा जल्दी ही इस संबंध में शिक्षा मंत्री एवं जनजाति आयोग के अध्यक्ष मूरतराम शर्मा से मुलाकात कर पूरे प्रकरण से अवगत कराया जाएगा और प्रिंसिपल एवं वाइस प्रिंसिपल की वापसी की मांग की जाएगी साथ ही ऐसे गैंग को चिन्हित किया जाएगा