विकासनगर, Hamarichoupal 14,09,2022
एसपी देहात कमलेश उपाध्याय ने निरीक्षण के दौरान अवैध खनन और नशे के खिलाफ सख्ती बरतने के निर्देश दिए। एसपी देहात ने आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों पर सख्ती से अंकुश लगाने, लंबित विवेचनाओं को तत्काल निपटाने और यातायात व्यवस्था सुचारु बनाये रखने के भी निर्देश दिए। एसपी देहात कमलेश उपाध्याय ने सहसपुर थाने का अद्धवार्षिक निरीक्षण किया। एसपी देहात ने थाना भवन, मैस, बैरिक, सरकारी कर्मचारियों के आवास, परिसर में खड़े लावारिस वाहनों, मालखाना, आर्म्स एम्युनेशन, मालखाना संपत्ति, आपदा उपकरणों का निरीक्षण किया। उन्होंने आगंतुक रजिस्टर को भी जांचा। उन्होंने पुराने लंबित माल, वाहनों का निस्तारण करने, थाना परिसर में कर्मचारी आवासों की सफाई, कंडम हो चुकी क्राइम किट आदि की सूची तैयार कर पुलिस लाइन स्टोर में जमा करने के निर्देश दिए। उन्होंने थाने में नियुक्त अधिकारी कर्मचारियों से असलाह की बारीकियों, खोलना बंद करना आदि की जानकारी ली। एसपी देहात फरियादियों की सहायता और आगंतुकों की शिकायत के लिए रजिस्टर तैयार करने और उसमें शिकायतें दर्ज करने के निर्देश दिए। बंदी गृह की नियमित सफाई और सीसीटीएनएस में सभी एसआई को स्वयं केस डायरी को ऑनलाइन प्रेषित करने के निर्देश दिए। एसपी देहात उपाध्याय ने थाना, चौकियों में तैनात प्रभारी, एसआई, पुलिस कर्मियों को निर्देश दिए कि क्षेत्र में नशे के खिलाफ सख्त मुहिम चलाकर नशाखोरों व नशे के सौदागरों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए। अवैध खनन पर सख्त पाबंदी के निर्देश दिए। इस मौके पर सीओ विकासनगर संदीप नेगी, थानाध्यक्ष नरेश सिंह राठौर, सभी चौकी प्रभारी, पुलिस अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।