Monday , May 20 2024

सिद्धेश्वर महादेव मंदिर में आयोजित गणपति महोत्सव में उमड़ रही श्रद्धालुओं की भीड़

हरिद्वार, Hamarichoupal,02,09,2022

जगजीतपुर पीठ बाजार स्थित  सिद्धेश्वर महादेव मंदिर में जौहरी परिवार द्वारा आयोजित गणपति महोत्सव के तीसरे दिन पंडित पंकज जोशी ने पूजा अर्चना के दौरान श्रद्धालुओं को गणपति की महिमा से अवगत कराते हुए पूर्ण विधि विधान से विघ्नहर्ता भगवान गणेश की आराधना करने से भक्तों के सभी दुख व कष्ट समाप्त हो जाते हैं। परिवार में सुख समृद्धि का वास होता है। गणपति की शरण में आने वाले प्रत्येक भक्त का कल्याण अवश्य ही निश्चित है। रामवती जौहरी ने कहा कि सभी देवी देवताओं में प्रथम पूज्य भगवान गणेश की साधना करने से श्रद्धालु को भगवान शिव और माता पार्वती की कृपा भी प्राप्त होती है। उन्होंने कहा कि सभी को विधि विधान से भगवान गणेश की पूजा आराधना अवश्य करनी चाहिए। ख्याति जौहरी ने कहा कि भारतीय संस्कृति में मनाए जाने वाले विभिन्न उत्सव समाज में समरसता बढ़ाने का माध्यम भी बनते हैं। उन्होंने कहा कि श्री सिद्धेश्वर महादेव मंदिर में आयोजित किए जा रहे गणेशोत्सव में जगजीतपुर सहित आसपास की कालोनियों के लोग भी बड़ी संख्या में सम्मिलित हो रहे हैं। इस अवसर पर ख्याति जौहरी, शिवानी जौहरी, खुश्विक, रश्मि उर्फ रामवती जौहरी, वाशु कश्यप आदि सहित कई भक्तगण शामिल रहे।

About admin

Check Also

हरिद्वार : मेधावी छात्र छात्राओं को किया सम्मानित

हरिद्वार(आरएनएस)।  शिवलोक कालोनी स्थित एजुकेशन पॉइंट में 10 वीं एवं 12 वीं के मेधावी छात्र …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *